देश भर में दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई सहित एक दर्जन से अधिक शहरों में हैंडहेल्ड मशीनों से ई चालान किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कैमरे से सर्विलेंस का सिस्टम तो दर्जनों शहरों में काफी पहले से चल रहा है लेकिन पीटीआरआई से जारी टेंडर में शर्तें इतनी टेढ़ी हैं कि पूरे देश से मात्र तीन कम्पनियों ने ही टेंडर भरे। सूत्रों का कहना है कि इनमें से भी एक कम्पनी दिखावे की है जबकि असली खेल दो के बीच होना है।