8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों के लिए ये दिवाली ट्रिपल खुशियों वाली ! एडवांस सैलरी, DA के बाद जागी नई आस

Good News: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की दीपावली के बोनस की मांग पर मोहन सरकार विचार कर रही है। कर्मचारियों को पिछले 26 साल से नहीं दिया जा रहा है...।

2 min read
Google source verification
good news

Good News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ये दिवाली ट्रिपल खुशियों वाली हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एडवांस सैलरी और DA के बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बोनस की आस भी जागी है। प्रदेश की मोहन सरकार कर्मचारियों को बोनस देने पर विचार कर रही है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पिछले 26 साल से बोनस नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर उनसे बोनस दिए जाने की मांग भी की है।

वित्त मंत्री से मिले कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी

कर्मचारी संगठनों ने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर डीए बढ़ोत्तरी और बोनस दिए जाने की मांग की है। मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को ये आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द सीएम से कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर चर्चा करेंगे और वित्त विभाग के अधिकारियो से भी इसे लेकर बात करेगें। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक वीरेन्द्र खोंगल ने बताया कि बोनस की मांग करते हुए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कर्मचारियों को बोनस देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन कर्मचारी को बोनस का लाभ नहीं मिला।


यह भी पढ़ें- DA Hike: दिवाली से पहले मालामाल होंगे सरकारी कर्मचारी, महंगाई भत्ते पर वित्त मंत्री का स्पष्ट संकेत

बोनस मिला तो ट्रिपल हो जाएगी खुशी

बता दें कि प्रदेश के मोहन सरकार दिवाली के चलते अक्टूबर महीने की सैलरी पहले ही एडवांस में 28 अक्टूबर को कर्मचारियों को देने का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भी दिवाली से पहले कर्मचारियों को दिया जा सकता है और अगर ऐसे में बोनस की सौगात और सरकारी कर्मचारियों को सरकार देती है तो कर्मचारियों की दिवाली की खुशियां तीन गुनी हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- DA Hike: एमपी में जनवरी या अक्टूबर कब से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, इस तारीख को होगा ऐलान !