
Good News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ये दिवाली ट्रिपल खुशियों वाली हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एडवांस सैलरी और DA के बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बोनस की आस भी जागी है। प्रदेश की मोहन सरकार कर्मचारियों को बोनस देने पर विचार कर रही है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पिछले 26 साल से बोनस नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर उनसे बोनस दिए जाने की मांग भी की है।
कर्मचारी संगठनों ने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर डीए बढ़ोत्तरी और बोनस दिए जाने की मांग की है। मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को ये आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द सीएम से कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर चर्चा करेंगे और वित्त विभाग के अधिकारियो से भी इसे लेकर बात करेगें। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक वीरेन्द्र खोंगल ने बताया कि बोनस की मांग करते हुए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कर्मचारियों को बोनस देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन कर्मचारी को बोनस का लाभ नहीं मिला।
बता दें कि प्रदेश के मोहन सरकार दिवाली के चलते अक्टूबर महीने की सैलरी पहले ही एडवांस में 28 अक्टूबर को कर्मचारियों को देने का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भी दिवाली से पहले कर्मचारियों को दिया जा सकता है और अगर ऐसे में बोनस की सौगात और सरकारी कर्मचारियों को सरकार देती है तो कर्मचारियों की दिवाली की खुशियां तीन गुनी हो जाएंगी।
Updated on:
24 Oct 2024 06:34 pm
Published on:
24 Oct 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
