भोपाल। एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी आम बात हो गई है। कभी टायर फट जाता है तो कभी इंजन में खराबी आ जाती है। खराबी के बाद एयर इंडिया प्रबंधन फ्लाइट निरस्त कर देता है। लेकिन, घटनाक्रम से सबक नहीं लेता और इनकी पुनरावृत्ति होती है। एयर इंडिया के विमानों में यात्रा परेशानी का सबब बनती जा रही है। वहीं कंपनी की लापरवाही से उड़ान खतरे की उड़ान बन सकती है।
राजधानी से जेट और एयर इंडिया के विमानों का संचालन होता है। लेकिन, फ्लाइट के निरस्त होने, लेट होने या हादसे के हालात बनना ज्यादातर एयर इंडिया के साथ ही हो रहा है। कंपनी के अधिकारी कभी गर्मी को देरी का कारण बताते हैं तो कभी तकनीकी खराबी को।
एयर इंडिया के विमानों में ज्यादातर खराबी या टायर फटने की घटनाएं सामने आती हैं। सूत्रों की मानें तो इसका कारण विमानों का पुराना होना व रख-रखाव की कमी है।