13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़ताल पर जा रहा ट्रक एसोसिएशन, बताया नाराजगी के ये कारण

आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने पर ट्रक एसोसिएशन की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

हड़ताल पर जा रहा ट्रक एसोसिएशन, बताया नाराजगी के ये कारण

मध्य प्रदेश ट्रक एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि, आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने पर ट्रक एसोसिएशन की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी के साथ 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में ट्रक एसोसिएशन धरना प्रदर्शन भी करेगी।


वहीं, दूसरी तरफ ट्रक एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के ऐलान के बाद परिवहन विभाग भी सक्रीय हो गया है। विबाग की ओर से गुरुवार शाम 6 बजे ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। जानकारी सामने आई है कि, परिवहन मंत्री के साथ ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक होगी।

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड


केंद्र के आदेश को नहीं मान रहा राज्य

आपको बता दें कि, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट अबतक हटाया नहीं गया है। जबकि, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भी लिखा था, जिसमें आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों पर चेकपोस्ट एंट्री करने वाले ट्रक चालकों से रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए थे। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि, जीएसटी के बाद बॉर्डर चेक पोस्ट की जरूरत नहीं, फिर भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट के जरिए वसूली कर रहा है।

यह भी पढ़ें- 11 हजार रिश्वत लेते धराया दरोगा : महिला कर्मचारी से इस काम के मांगे थे रुपए, लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो