15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह पहिया को चार का बनाकर नो-एंट्री में दौड़ रहे 1200 मिनी ट्रक

पहिए कम होने से ढलान-मोड़ पर पलट रहे मिनी ट्रक

2 min read
Google source verification
truck in no entry

truck in no entry

भोपाल. नो-एंट्री में फर्राटा भरने मिनी ट्रक ऑपरेटरों ने जानलेवा तोड़ निकाला है। छह पहिया मिनी ट्रक को चार पहिया का बनाकर चलाया जा रहा है। इससे आए दिन ये वाहन अनियंत्रित होकर लोगों की जिंदगी छीन रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग चुप्पी साध रखा है। हालात यह है कि पुलिस, परिवहन विभाग को सड़क पर यह ट्रक दिखते भी नहीं हैं। जबकि करीब 12 सौ ऐसे मिनी ट्रक शहर में हर रोज दौड़ रहे हैं। इसकी बानगी मंगलवार को रातीबड़ इलाके के सूरज नगर तिराहे के पास हुए मिनी ट्रक-ऑटो की भीषण भिड़ंत में देखी जा सकती है। पुलिस की ही जांच में सामने आया कि नो-एंट्री में चलने के लिए छह पहिया मिनी ट्रक के दो पहिए निकालकर चलाया जा रहा था। चार पहिया वाहन के अनुसार उसमें लोड भी अधिक था।

ट्रक की इंजन क्षमता, चेसिस की लंबाई के अनुसार पहिए : ट्रक निर्माता कंपनियां इंजन की क्षमता, चेसिस की लंबाई के अनुसार मिनी ट्रक (407 मॉडल के ट्रक छोड़कर) में छह पहिया लगाकर देती है। परिवहन विभाग में इनका छह पहिया माल वाहन का रजिस्ट्रेशन भी होता है, लेकिन ट्रक मालिक नो-एंट्री के दौरान शहर में प्रवेश के लिए ट्रक के दो पहिए निकाल देते हैं। अंदर का ड्रम खाली रहता है। वहीं, जब कभी लंबी रूट में जाना होता है तो छह पहिया सेट कर लेते हैं।

घायलों की हालत स्थिर
टीआई सुनील भदौरिया ने बताया कि सूरज नगर तिराहे के पास हुए हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार है। पुलिस ने ट्रक मालिक से पूछताछ की है। पहिया कम होने लगाने की जांच की जा रही है। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एक्सपर्ट व्यू: पहिया निकालने से हादसे का खतरा
मेरे गैराज में अधिकतर ट्रक मालिक छह चक्के के मिनी ट्रक को चार ***** बनाकर सुधारने लाते हैं। इनसे जब मैं इसकी वजह पूछता हूं तो उनका जवाब होता है कि नो-एंट्री में वाहन को नहीं रोका जाता। इसकी जानकारी परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस को न हो ऐसा नहीं हो सकता।
- रशीद खान, ट्रक मैकेनिक

..........................................................

ऐसे वाहन मालिकों-चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान ऐसे वाहनों पर सख्त निगरानी की जा रही है। वाहन जब्त किया जाएगा।
- धर्मेन्द्र चौधरी, डीआईजी