24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदहाल सडक़ें, धूल व मिट्टी से फैल रही गंदगी, रहवासी परेशान

महापौर के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरे हालात, उपनगर में सुअरों की भरमार

less than 1 minute read
Google source verification
बदहाल सडक़ें, धूल व मिट्टी से फैल रही गंदगी, रहवासी परेशान

बदहाल सडक़ें, धूल व मिट्टी से फैल रही गंदगी, रहवासी परेशान

संत हिरदाराम नगर. उपनगर में बदहाल सडक़ें, सुअरों की भरमार और आसपास गंदगी फैली हुई है। बीते दिन महापौर आलोक शर्मा ने सफाई टीम के साथ संत नंगर का जायजा लिया था। जिसके बाद भी हालत जस के तस बने हुए है। संत नगर में सुअरों के कारण फैलने वाली गंदगी को लेकर संस्कार स्कूल की ओर से निगम आयुक्त और महापौर को अवगत कराया था। इसको लेकर कुछ दिनों के बाद समस्या हल होने का ननि द्वारा दावा भी किया गया था, लेकिन समस्या तस के तस रही और निराकरण नहीं होने पर लोगों ने भी नाराजगी व्यक्त की।

इन इलाकों में गंदगी

सैनिक कॉलोनी, आरा मशीन रोड, प्रेम रामचंदानी मार्ग, वन-ट्री-हिल्स की भीतरी सडक़ों, आरोग्य केन्द्र रोड, एफ वार्ड रोड, फाटक रोड, सीटीओ, में सडक़ें जर्जर हालत में है और सुअरों की भी भरमार है।
&स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर आने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि साफ -सफाई के प्रति सजग रहे इसमें सडक़ों का निर्माण भी बहुत जरूरी है इससे डस्ट उड़ती है और परेशानी होती है। इसे जल्द पूरा करना चाहिए।
-अशोक मारण, पार्षद कांग्रेस

उपनगर के कई क्षेत्रों की सडक़ें जर्जर हालत में है जिससे धूल, मिट्टी उड़ती है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर एक पर लाने के लिए सडक़ों का निर्माण भी जरूरी है, इसके लिए महापौर को अवगत कराया लेकिन उन्होंने सुनने से मना कर दिया।
महेश खटवानी, पार्षद पति वार्ड-4

गलियों में सुअरों की भरमार है जिससे कचरा और गंदगी फैलती है। इसके लिए तीन माह से निगम आयुक्त से लेकर संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया है, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। - बसंत चेलानी, सचिव संस्कार स्कूल