19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chocolate day : चॅाकलेट डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ये चॉकलेटी गिफ्ट, रिश्ते में आएगी मिठास

हर कपल के लिए वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है। इस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए लोग कई तरह का सरप्राइज प्लान करते है। कुछ लोग अपने पार्टनर को डेट पर ले जाते है, तो कुछ उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते है। साथ ही कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए अपने हाथ से कुछ स्पेशल बनाते है। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चोकलेट डे है। इस दिन कपल एक दूसरे को चॅाकलेट देकर मुंह मीठा कराते हैं और अपने रिश्ते में मिठास बना रहे ऐसा वादा एक दूसरे से करते हैं।  

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Feb 08, 2024

msg5221712858-1845.jpg

वेसे तो चॅाकलेट एक स्वीट डिश है , लेकिन चॅाकलेट लेना और देना प्यार की निशानी माना जाता है। ऐसे में क्या आप भी अपने पार्टनर को कोई खास तरह की चॅाकलेट देने का सोच रहे है, तो हम आपके लिए कुछ अलग ऑप्शन लेकर आए हैं |

हार्ट शेप चॅाकलेट

आप अपने पार्टनर को हार्ट शेप का चॅाकलेट दे सकते है । जो आपके थीम के अकॅाडिग एकदम परफेक्ट होगा और आपका पाटर्नर भी खुश होगा ।

चॅाकलेट बुके

आप अपने पार्टनर को चॅाकलेट का बुके दे सकते है । ये जितना आपके पार्टनर को खुश करेगा उतना ही देखने में युनिक लगेगा ।

चॅाकलेट केक

ब्राउनी , डोनट्स और हॅाट चॅाकलेट बनाकर चॅाकलेट डिनर की योजना बना सकते है ।

चॅाकलेट बकेट

अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट बकेट भी गिफ्ट दे सकते है । चॉकलेट बकेट भी एक तरह का गिफ्ट है , जिस में आप चॉकलेट बॉक्स में अलग अलग तरह का चॉकलेट और सॉफ्ट टॅाय रख कर दे सकते है ।

चॉकलेट डे स्वादिष्ट और प्यार भरे इजहारात का दिन है। चॉकलेट दिलों को मजबूत करने के लिए एक माधुर्यपूर्ण तरीका है । इस दिन को मनाकर अपने पाटर्नर के साथ अपने प्यार का साझा करें और अपने रिश्ते को पुरे मिठास के साथ मजबूत करें ।