12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी तुलसी टावर-टू

- भोपाल सहित 11 जिलों में बनाए जाएंगे 3200 से अधिक आवास- तीन करोड़ रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक होगी आवासों की कीमत

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Feb 11, 2022

ऐसे हैं अफसर, जनता के दुख-दर्द ही नहीं कर पा रहे दूर

ऐसे हैं अफसर, जनता के दुख-दर्द ही नहीं कर पा रहे दूर

भोपाल। मप्र हाउसिंग बोर्ड राजधानी सहित 11 जिलों में गरीबों से लेकर अमीरों तक के लिए हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी कर रहा है। इन प्रोजेक्टों में 7 लाख रुपए से लेकर तीन करोड़ रुपए तक के आवास बनाए जाएंगे। राजधानी की सबसे ऊंची बिल्डिंग तुलसी टावर-टू होगी, जो 23 मंजिला होगी। इसमें सौ से अधिक फ्लैट होंगे, जिसमें एक फ्लैट की कीमत डेढ़ करोड़ से लेकर तीन करोड़ रुपए तक होगी।
हाउसिंग बोर्ड सभी जिलों में तीन हजार से अधिक भवन बना रहा है।

जिलों में प्रोजेक्ट लांच करने के लिए भूखंड भी तय कर लिए गए हैं। सबसे ज्यादा 408 आवास देवकी नगर भोपाल में बनाए जाएंगे। दूसरे नम्बर पर दमोह जिले में बनाए जा रहे हैं। दमोह में मॉ चंड़ी जी मंदिर हट्टा में बनाए जाएंगा, जिनकी संख्य तीन सौ आवास के करीब होगी। प्रोजेक्ट लांच करने के बाद आवासों की बुकिंग शुरू की जाएगी। तीस से चालीस फीसदी तक बुकिंग के बाद ही आवासों के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ये सभी प्रोजेक्ट चार से पांच वर्षो के अंदर बन कर तैयार हो जाएंगे। इनकी बुकिंग के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाएगी। हाउसिंग बोर्ड की सभी कालोनियां कवर्ड होंगी और इनमें सड़क, पानी, बिजली के अलावा कवर्ड कालोनियों में रहने वालों के लिए अत्याधुनिक जो भी सुविधाएं होना चाहिए वह सब उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं नीमच, रतलाम, मंदसौर में भूखंडो का विकास कार्य कराया जाना है। इसके बाद इन जिलों में आवास के साथ भूखंड भी बचने की योजना है।

सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट भोपाल में
हाउसिंग बोर्ड के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट भोपाल में लांच किए जा रहे हैं, जिनमें 8 प्रोजेक्टों में एक हजार से अधिक आवास होंगे। इनमें एचआईजी, एमआईजी, के अलावा एलईजी आवास होंगे। जिनकी कीमत 12 लाख रुपए से लेकर तीन करोड़ रुपए तक की होगी। आवासों की कीमतें शहरों के लोकेशन और कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार तय की जाएगी। इन आवासों के साथ ही हाउसिंग बोर्ड गरीबों के लिए भी आवास बनाएगा।
फैक्ट फाइल
जिला--योजना ------------------------------------------भूमि -----भवन------- लागत
भोपाल -- कृषण विहार, तुलसी टावर, अध्योध्या, खजूरी, सुरम्य परिसर, सफायर पार्क--25.7 हेक्टेयर--1040--480
होशंगाबाद --चूनाभट्टी आवासीय योजना इटारसी ------------------------5.73---------121--------68.78
बैतूल --जामठी आवासीय योजना --------------------------5.73---------121--------68.78
जबलपुर --सहस्त्रधारा गोंजी मंडल --------------------------5.72---------94--------10.38
बालाघाट -- प्रेम नगर सिवनी --------------------------0.39---------37--------7.44
शहडोल --विराट नगर कोनी --------------------------4.00---------200--------35.00
ग्वालियर --सूर्य नगर लक्ष्मणगढ़ बरेठा --------------------23.05---------191-------36.61
झाबुआ--सुखदेव विहार कालोनी --------------------------1.63---------150--------6.62
छतरपुर--महावीर नगर --------------------------4.85---------119--------13.06
दमोह- मां चंडी जी मंदिर हट्टा --------------------------5.26---------298-------36.00
उज्जैन --गोयल खुर्द, उदय मार्ग, ---------------------17.32---------775-------56.67