। लांजी पुलिस ने 30 अक्टूबर को दो नाबालिक चोरों को हिरासत में लिया है, जिनके द्वारा घरों एवं खेतों के कुंओं से विद्युत मोटर चोरी कर औने-पौने दामों में बेचे जाने की बात कबूल की है। इन चोरों के पास से लगभग 9 बिजली की मोटर भी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 से 50 हजार आंकी गई है।