
भोपाल. जेपी अस्पताल में एक्सरे के लिए मरीजों को डेढ़ से दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि अस्पताल में मौजूद तीन मशीनों में से दो बंद पड़ी हैं। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार ब्लॉक बी में संचालित दोनों मशीनें बंद हैं। वहीं सिर्फ एक ब्लॉक में लगी मशीन ही चल रही है। रोजाना जेपी में लगभग 150 एक्सरे होते हैं लेकिन वर्तमान में आधे ही हो पा रहे हैं।
जेपी अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे सभी मरीजों के लिए फ्री कर दिया गया है। जिसके बाद से अस्पताल में एक्सरे कराने वालों की संख्या दो गुना से अधिक बढ़ गई है। निजी अस्पताल व क्लीनिक में इलाज कराने वाले मरीज भी जांच के लिए अस्पताल आ रहे हैं। ऐसे में डिजीटल मशीन पर उसकी क्षमता से ज्यादा लोड पड़ रहा है। यही कारण है कि ब्लॉक बी की मशीन बार बार खराब हो रही है। वहीं एक अन्य मशीन को कंडम करने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे उसके स्थान पर नई मशीन खरीदी जा सके।
यह भी पढ़ें- मंदिर की छत पर 'महापाप' कर रहे कपल का VIDEO वायरल
एक्सरे जांच के लिए एक वक्त पर तीन कर्मचारियों की जरूरत होती है। एक कर्मचारी रजिस्ट्रेशन के लिए, एक कंप्यूटर पर और एक कर्मचारी मशीन को हैंडल करने के लिए जरूरी है। ऐसे में तीन मशीनों के लिए 9 कर्मचारियों की जरूरत है। जबकि अस्पताल के पास एक्सरे की जांच के लिए वर्तमान में पांच ही है।
एक मशीन का रिपेयर वर्क चल रहा है। एक दो दिन में शुरू हो जाएगी। मरीजों की सुविधा के लिए चालू मशीन को देर तक चलाया जा रहा है।
-डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल
Published on:
19 Jul 2024 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
