
भोपाल. IPL सीजन 2022 की समाप्ति हो चुकी है और 9 जून से कोलकाता में शुरू होने वाले T20 मैच के लिए खिलाड़ियों के नाम भी ऐलान हो चुके है। इन खिलाड़ियों में मप्र के दो खिलाड़ी आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को भी जगह मिली है। यह मौका 70 साल बाद हमारे हाथ आया है, जब मप्र के दो खिलाड़ी देश के लिए खेलेंगे।
इसी के साथ आवेश खान ने इंटरनेशनल क्रिकट में डेब्यू कर लिया है। आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, आप को बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के 2 क्रिकेटर साथ खेल रहे हैं।
आवेश खान
आवेश मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले है उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं आवेश ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम किया। आवेश बचपन से ही क्रिकेट खेलने की जिद करते थे। आज भी वह सारे काम छोड़ कर विकेट पर ही फोकस करते हैं। इसी जुनून के चलते आवेश को 14 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में एंट्री मिली थी। जिसके बाद से उन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। आवेश खान को आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम में भी एंट्री मिली। हालांकि, टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। आवेश खान ने भी आईपीएल 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आवेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुल 13 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान आवेश ने 23.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए।
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रहे है। इनका जन्म 25 दिसंबर 1994 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। वेंकटेश का पूरा नाम राजशेखर अय्यर है। वह एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो अपनी घरेलू क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश और आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है। वेंकटेश की उपलब्धियां की बात करें तो अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने चलते भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। और यही से उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। वेंकटेश अय्यर को इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा ऑलराउंडर के तौर पर 8 करोड़ में रिटेन किया था, अय्यर ने इस सीजन में 9 मैच में 16.50 की औसत से 152 रन बनाए। उनके बल्ले से सीजन में एक फिफ्टी देखने को मिली। आईपीएल के इस सीजन में ना करने के बावजूद भी व्यंकटेश को उनके ओवरऑल लक्षण के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है।
Published on:
31 May 2022 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
