20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीएसडी में शुरू हो रहा दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा, प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 21 अप्रेल

- वर्तमान में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है

2 min read
Google source verification
addmission.png

भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय (एमपीएसडी) जुलाई में नए सत्र से नाट्य कला में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी विद्यालय के निदेशक टीकम जोशी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान में नाट्य कला में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 26 सीटों पर देश भर से युवा कलाकार प्रवेश लेते हैं। स्कूल को अभी तक किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं थी, इसलिए डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

चार प्रोडक्शंस तैयार किए जाएंगे, चयन कार्यशाला मई में शुरू होगी-
संस्कृति विभाग की पहल पर स्कूल को राजा मान सिंह तोमर कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से संबद्धता मिल गई है। स्कूल नए सत्र से दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन ड्रामेटिक आर्ट कोर्स में प्रवेश देगा। जोशी ने बताया कि पाठ्यक्रम लगभग समान है, लेकिन थोड़ा विस्तार से बताया गया है।

यह थ्योरी और एस्थेटिक जैसी नाट्य कलाओं से संबंधित होगा। प्रोडक्शन भी बढ़ाया जाएगा। अब चार प्रोडक्शंस तैयार किए जाएंगे। पहले इसकी संख्या दो थी। विद्यालय में प्रवेश लेने का विज्ञापन मार्च के मध्य में प्रकाशित हुआ था। इसकी आखिरी तारीख 21 अप्रेल है। चयन कार्यशाला मई में शुरू होगी और नया सत्र इसी साल जुलाई से शुरू होगा।


इधर, शैक्षणिक पदों पर भर्ती को कार्यपरिषद की मंजूरी
वहीं सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने अकादमिक पदों पर भर्ती समेत विश्वविद्यालय से जुड़े कई निर्णय लिये गये। कार्यपरिषद ने उच्चस्तरीय समिति के बनाए रोस्टर को मंजूरी देते हुए 88 शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु अनुमति दे दी। सांची विश्वविद्यालय ने 63 शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2022 में जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया था।

कार्यसमिति ने विशेष विभागों में भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया में न्यूनतम अभ्यर्थी की उपस्थिति होने पर भी चयन प्रक्रिया जारी रखने की भी अनुमति दे दी। सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कार्यसमिति ने सलामतपुर स्थित विवि के निर्माणाधीन परिसर हेतु लैंडस्कैपिग कार्यों एवं साज सज्जा कार्यों को भी मंजूरी दी। प्रथम चरण में निर्मित इमारतों की साज सज्जा का कार्य विश्वस्तरीय एजेंसी से कराने पर भी सहमति बनी।

सदस्यों को सेंटर में आने का न्योता
कार्यसमिति की बैठक में सांची विवि ने धर्म-धम्म सम्मेलन को सफलतापूर्वक कराने पर कुलपति डॉ. नीरजा ए गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी को बधाई दी। कार्यसमिति सदस्य और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मीडिया के प्रेसिडेंट उमेश उपाध्याय ने सभी सदस्यों को नवनिर्मित सेंटर में आने का न्योता भी दिया।

कुलपति डॉ. नीरजा ए गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कार्यसमिति की बैठक में नवनालंदा महाविहार विवि के कुलपति प्रो वैद्यनाथ लाभ, पद्मश्री कपिल तिवारी, , उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. डीपी सिंह, वित्त विभाग से डिप्टी सेक्रेटरी अरुण पालीवाल और संस्कृति विभाग से उपसचिव सुशील दुबे ने शिरकत की।