
भोपाल. भोपाल में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक महिला की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना शहर के छोला इलाके की है जहां की लीलाधर कॉलोनी में रहने वाली महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गए। जिस महिला की हत्या की गई है उसका नाम प्रीति शर्मा है जो कि गृहणी थी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की, फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
सलवार-शूट पहनकर आए थे आरोपी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो युवक सलवार शूट और हाथों में ग्लब्स पहनकर प्रीति के घर में दाखिल हुए थे जिन्होंने घर में घुसकर पहले तो घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और फिर 10-12 बार प्रीति पर चाकू से वार किए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों चमका देकर भागने में कामयाब हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चैक कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- जलती बाइक से युवक ने जलाई बीड़ी, दिखाया टशन
Published on:
05 Aug 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
