
ubasi kyun aati hai
भोपाल। वैसे तो हर इंसान को उबासी आती है। उबासी हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है, हम दिन में कम से कम एक बार उबासी या जम्हाई जरूर लेते हैं। लोग मानते हैं की उबासी शरीर में थकान महसूस होने के कारण आती है थोड़ी देर सोकर इसे दूर किया जा सकता है लेकिन कुछ लोगों को हद से ज्यादा उबासी आती है। अगर आपको हद से ज्यादा उबासी आती है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि इसके कई शारीरिक और मानसिक कारण हैं। शरीर में ऑक्सीज़न की कमी भी इसका एक कारण हो सकता है। जानिए ज्यादा उबासी आने के क्या कारण हैं...
हो सकती है ये बीमारियां
दिल की बीमारी
अगर आपको ज्यादा उबासी आती है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। डॉक्टर्स का मानना है कि दिल और फेफड़ें सही तरीके से काम नहीं करते है तो अस्थमा जैसी समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे से सबसे ज्या उबासी आने लगती है।
ब्रेन ट्यूमर
कई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि ब्रेन ट्यूमर की समस्या होने पर इंसान को उबासी ज्यादा आने लगती है। बता दें कि पिट्यूटरी ग्लैंड के दब जाने के कारण ऐसा होता है
बीपी कम होना
कई बार बीपी के कम होने पर दिल की धड़कन कम हो जाती है। ऐसा होने पर ऑक्सीजन ब्रेन तक नहीं पहुंच पाती है, जिसके कारण ऐसी स्थिति में मरीज बार-बार ऑक्सीजन लेने के लिए उबासी लेता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
थॉयराइड
थॉयराइड की समस्या होने पर भी उबासी की समस्या ज्यादा हो जाती है। शरीर में थॉयरॉयड हार्मोंन कम होने के कारण ऐसा होता है।
Published on:
05 Jan 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
