29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेजुएशन के लिए UGC की नई गाइड लाइन, डिग्री के लिए क्रेडिट स्कोर पूरा करना जरूरी

UGC New Guideline: ग्रेजुएट बनने के लिए UGC ने अब नई गाइड लाइन जारी की है, इसके तहत अब स्टूडेंट्स को तीन साल पूरे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पढ़ें पूरी खबर

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

UGC New Guideline: ग्रेजुएट बनने के लिए विद्यार्थियों को तीन साल की पढ़ाई करना जरूरी नहीं होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शॉर्ट टर्म कोर्स की गाइडलाइन जारी की है। इसमें छात्र-छात्राएं दो से ढाई साल में भी डिग्री पूरी कर सकेंगे। ये कोर्स उद्यमिता, तकनीकी पर होंगे। इनमें अतिरिक्त क्रेडिट से विद्यार्थी स्नातक डिग्री तीन साल से पहले ही पूरी कर सकेगा।

क्रेडिट से मिलेगी डिग्री

एक्सपर्ट बताते हैं कि स्टूडेंट्स अगर 2 साल में क्रेडिट स्कोर पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें डिग्री के लिए 3 या 5 साल इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि यूजी के लिए छात्र को 160 क्रेडिट हासिल करनी होती है।

विद्यार्थियों को फायदे

1. समय की बचत: अतिरिक्त क्रेडिट से पाठ्यक्रम पूरा होगा।

2. प्रोफेशनल नॉलेज: शॉर्ट टर्म कोर्स कौशल ज्ञान पर केंद्रित होंगे।

3. रोजगार: कौशल दक्षता से रोजगार के अवसर बनेंगे।

यूजीसी हायर एजुकेशन को आसान बना रहा है। इससे ज्यादा स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा से जुड़ेंगे। यह अच्छी पहल है। जनरल कोर्स के छात्र इसका फायदा मिलेगा।

-प्रो. एचएस त्रिपाठी, पूर्व रजिस्ट्रार, बीयू

ये भी पढ़ें: मंत्री, संतरी, अफसर सब ठगों के निशाने पर, साइबर फ्रॉड से कोई नहीं बचा

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का Alert, सबसे ठंडा रहेगा दिसंबर