23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, 21 अगस्त की छुट्टी का जारी किया आदेश

आज ही नागपंचमी भी मनाई जा रही है। महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट भी खोल दिए गए हैं। इस मौके पर स्‍कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
schoolclosed21.png

स्‍कूलों में अवकाश

21 अगस्त को सावन सोमवार के मौके पर महाकाल की नगरी उज्जैन में
शिव भक्ति का उल्लास छाया है। महाकाल के दर्शन और पूजन को श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। शहर में आज महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी। शाम को महाकाल जनता को दर्शन देने के लिए निकलेंगे जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है। आज ही नागपंचमी भी मनाई जा रही है। महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट भी खोल दिए गए हैं। इस मौके पर स्‍कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में केवल एक दिन नागपंचमी पर ही खोले जाते हैं। रात 12 बजे मंदिर के पट खुलते ही दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालुओं ने जोरों से जयकारा लगाया। मंदिर के पट 21 अगस्त की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।

महाकाल और नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है। रात में पट खुलने के साथ ही सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी नागचंद्रेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की। महा निर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरी महाराज ने पूजा कराई।

नागपंचमी पर ज्योतिर्लिंग महाकाल और भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए शहर में लाखों लोग आए हैं। इस मौके पर उज्जैन में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार उज्जैन नगर निगम की सीमा में आनेवाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल नागपंचमी यानि 21 अगस्त को बंद रहेंगे।

उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नागपंचमी की छुट्टी घोषित की है। आदेश में कहा गया है कि 21 अगस्त को भगवान महाकालेश्वर की सवारी भी निकलना है और नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा अर्चना भी हो रही है। इसके लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।