24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने पर उमा भारती का बड़ा बयान

चुनाव से पहले भाजपा की उमा भारती का बयान...। आने वाले चुनाव लड़ने पर बोली बड़ी बात...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 02, 2023

uma1.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का बड़ा बयान आया है। उमा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे मध्यप्रदेश से न विधानसभा चुनाव लड़ेंगी न लोकसभा का चुनाव। वे किसी तीसरे राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बाकी पार्टी का आदेश सिर आंखों पर।

भाजपा नेता उमा भारती का यह बयान भोपाल से आया है। वे राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई थीं। तभी मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा ने मध्यप्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को मैदान में उतारा है। इसके बाद बाकी नेताओं को भी उतारने की बात कही जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए उमा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा का चुनाव मैं मध्यप्रदेश से नहीं लड़ूंगी। किसी अन्य राज्य से मुझे मौका दिया जाएगा तो मैं वहां से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी जैसा मौका देगी वे उसी हिसाब से काम करेंगी।

उमा के बयान के मायने भी निकाले जा रहे है जिसमें कहा जा रहा है कि उमा भारती मध्यप्रदेश में पूछपरख नहीं होने से नाराज है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के मुद्दे को लेकर उमा ने कई बार अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लिया था। इस बीच सीएम और उमा के बीच अबोला की भी खबरे आई थीं लेकिन सीएम ने उमा के घर पहुंचकर इन अटकलों को विराम दे दिया था।

फिर याद दिलाया माई का लाल वाला नारा

मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही माई का लाल का नारा एक बार फिर सामने आ गया। इस बार उमा भारती ने यह नारा छेड़ दिया। उमा ने कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। रवींद्र भवन में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में शामिल होने आई उमा का यह बयान काफी चर्चाओं में है। उमा ने कहा कि ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। एससी एसटी के लोग चाहेंगे तो ही आरक्षण खत्म होगा। गरीब सवर्ण को भी 10 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। महिला आरक्षण बिल पास हो गया, इसके लिए आभार पर पिछड़ी जाति की महिलाओं को आरक्षण दिए बगैर बिल लागू नहीं हो सकता है।

वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में उमा

उमा ने कहा कि वे वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में है। यह काफी जरूरी है। देश में जब देखो तब चुनाव और चुनावी रैलियां होती रहती है। इसलिए मैं तो कहूंगी कि लोकसभा, विधानसभा और नगर पंचायत निकायों के चुनाव एक साथ कराना चाहिए।

सिस्टम पर सवाल

उमा ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनती तो हैं मगर उससे विकास कम ठेकेदारों को फायदा ज्यादा हो रहा है। सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों जैसी व्यवस्था होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- मैं नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव