23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज ने छुए उमा के पैर, भाजपा नेत्री ने तिलक लगाकर किया स्वागत

uma bharti honored cm shivraj singh- उमा भारती ने शिवराज पर बरसाएं फूल... तिलक लगाकर किया अभिनंदन...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 27, 2023

cm-uma.png

भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार में हलचल पैदा करने वाली उमा भारती इन दिनों बेहद खुश हैं। उनके मुताबिक नई शराब नीति में संशोधन किए जाने के बाद से शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करना चाहती थी। सोमवार को अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमा भारती के घर पहुंच गए। इस दौरान उमा भारती ने फूल-मालाओं से शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

मध्यप्रदेश की नई शराब नीति से उमा भारती अब बेहद खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। सोमवार को शिवराज सिंह को घर बुलाकर उमा भारती ने तिलक लगाकर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। हाल ही में सीधी जिले की दुखद घटना के कारण शिवराज सिंह के अनुरोध पर उमा भारती ने बड़े पैमाने पर शिवराज सिंह चौहान अभिनंदन समारोह रखा था। जिसे मुख्यमंत्री के अनुरोध पर स्थगित कर दिया था। अब उमा भारती ने एक बार फिर अभिनंदन करने के लिए शिवराज सिंह से समय मांगा है।

सोमवार को अभिनंदन के बाद उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराजजी मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया और आबकारी नीति में मध्यप्रदेश पूरे दश में माडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया।