scriptउमा भारती ने कहा- हमने राम के लिए सरकार छोड़ी, कांग्रेस सत्ता के लिए करती है भक्ति का ढोंग; देश प्रेम सीखने के लिए भाजपा की पाठशाला में आएं राहुल | uma Bharti in bjp mahakumbh in bhopal | Patrika News
भोपाल

उमा भारती ने कहा- हमने राम के लिए सरकार छोड़ी, कांग्रेस सत्ता के लिए करती है भक्ति का ढोंग; देश प्रेम सीखने के लिए भाजपा की पाठशाला में आएं राहुल

राहुल गांधी पर उमा भारती ने किया हमला।

भोपालSep 25, 2018 / 01:21 pm

shailendra tiwari

uma

उमा भारती ने कहा- हमने राम के लिए सरकार छोड़ी, कांग्रेस सत्ता के लिए करती है भक्ति का ढोंग; देश प्रेम सीखने के लिए भाजपा की पाठशाला में आएं राहुल


भोपाल. कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करने के पहुंची उमा भारती ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उमा ने महाकुंभ को संबोधित करते हुए, तुम सरकार बनाने के लिए आज भक्ति कर रहे हो। राहुल गांधी अगर अपको भारतीय सेना, संस्कृति औऱ देश से प्रेम करना सीखना चाहते हैं तो भाजपा के कार्यशाला में आएं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कितनी भी कैलाश यात्रा कर लें शिव तो वहीं रहेंगे जहां उमा होंगी। अयोध्या में बाबरी विध्वंश पर बोलते हुए उमा ने कहा, अगर राम का नाम लेने के लिए मुझे फांसी पर चढा दिया जाए तो यह मेरे लिए सौभाग्य है।
मोदी और शिवराज की फिर बनेगी सरकार
उमा भारती ने कहा, मैंने शिवराज सिंह चौहान को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं देती हूं वहीं, पीएम मोदी को भरोसा देती हूं कि मध्यप्रदेश में किस बार भाजपा की सबसे ज्यादा सीटें आएंगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अब मैं झांसी से सांसद हूं कल आने से पहले मैं यहां कन्फ्यूज़ थी। मैंने शिवराज जी से पूछा था कि क्या मेरे आने से यहां आपको फायदा होगा, जिसके बाद शिवराज जी ने उन्हें न्योता दिया। उमा ने कहा कि 2003 के चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने मुझसे भोजशाला पर बहस की। उन्होंने चुनाव में मुद्दा बनाया कि मैंने छिंदवाड़ा के हनुमान जी को कलाकंद में अंडा मिलाकर खिलाया है, लेकिन चुनाव के नतीजे आए तो कलाकंद हमें मिला और अंडा कांग्रेस के मुंह पर गिरा। उन्होंने कहा कि हम राम का नाम लेना भी जानते हैं और रामराज्य के बारे में भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां (सोनिया गांधी) ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और सेना पर सवाल उठा दिए। 6 दिसंबर की घटना के समय कांग्रेस ने हमारी सरकारों को भंग (हिमाचल, राजस्थान, मध्यप्रदेश) किया था, आज ये लोग सिर पर टीका लगाकर घूम रहे हैं लेकिन उस समय इन्होंने राम का नाम लेने को अपराध माना था। हम लोग वो हैं जो राम के नाम पर जान भी दे सकते हैं। हमने भक्ति के लिए सरकार की त्याग दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो