19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ वरिष्ठ नेता, लेकिन न सरकार चला पाए न कांग्रेसियों को संभाल पाए

- उमा भारती ने किया ट्वीट

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Alok Pandya

Mar 28, 2020

उमा भारती का बयान, कहा दिल्ली में हमारा वोट बैंक बड़ा, 2022 चुनाव यहां से लड़ने के दिए संकेत

उमा भारती का बयान, कहा दिल्ली में हमारा वोट बैंक बड़ा, 2022 चुनाव यहां से लड़ने के दिए संकेत

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके कहा है कि कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ व पुराने नता है, लेकिन न तो वे सरकार अच्छे से चला सके न ही पार्टी के नेताओं को संभाल कर रख सके। उमा ने कहा कि कमलनाथ उनके बड़े भाई हैं, वे 30 साल से उन्हें जानती हैं। वे हमेशा अपना बड़प्पन दिखाते हैं। कमलनाथ से शिवराज सिंह चौहान का मिलना, फिर कमलनाथ का उनके घर जाना और मेरी कमलनाथ से मुलाकात ये सब भारतीय लोकतंत्र की शानदार परंपराएं हैं।
उमा ने लिखा है कि राजगढ़ का थप्पड़ कांड सरकार के अंत की पहली आहुति थी। इसके बाद 22 विधायकों के इस्तीफे और ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में आना पूर्णाहुति थी। इसमें कांगे्रेस ऐसी भस्म हुई कि शायद ही कभी भविष्य में नया जन्म हो पाए। उमा ने लिखा है कि शिवराज मध्यप्रेदश के वर्तमान में स्वाभाविक नेता हैं। अभी उनके सामने कोरोना संकट है, फिर डेढ़ साल से बिखरी हुई व्यवस्थाएं उनके सामने चुनौती होगी। जिसे वो कर करके प्रदेश को पटरी पर लाएंगे।
--

एक माह की पेंशन देने का ऐलान-
उमा भारती ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक माह की पेंशन देने का ऐलान किया है।