14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों ने गिनायी स्कूल बस की खामियां, पुलिस ने तैयार की रिपोर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को प्रभात चौराहे के पास  45 स्कूल बसों की जांच की। पुलिस वाहनों चालकों से दस्तावेजों की जांच रही थी कि इसी दौरान स्कूल बस में सवार बच्चों ने ट्रैफिक थानेदार अनिल कुमार राय को इशारा कर बस के अंदर बुला लिया।

2 min read
Google source verification

image

Sumeet Pandey

Nov 11, 2016

bhopal

bhopal

भोपाल.
ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को प्रभात चौराहे के पास 45 स्कूल बसों की जांच की। पुलिस वाहनों चालकों से दस्तावेजों की जांच रही थी कि इसी दौरान स्कूल बस में सवार बच्चों ने ट्रैफिक थानेदार अनिल कुमार राय को इशारा कर बस के अंदर बुला लिया। बच्चों ने कहा पुलिस अंकल...इस बस को आप बिल्कुल छोडऩा नहीं, बस खटारा है। इसके बाद बच्चों ने एक-एक कर बस की तमाम खामियां गिना दीं। कार्रवाई में देरी की वजह से बच्चे परेशान न हों इसके लिए राय बस में सवार बच्चों को ट्रैफिक कानून के साथ बच्चों से जुड़ी कहानियां सुनाते रहें। करीब आधे घंटे तक बच्चे बस के अंदर ही ठहाका लगाते रहे। जुर्माने की कार्रवाई पूरी होने के बाद बस को रवाना किया गया। पुलिस ने 8 बसों पर कार्रवाई की है।


बच्चे ने दिखाया कपड़े में बंधा सिलेंडर

बच्चों ने पुलिसकर्मियों को बस की तमाम लापरवाही हाथ पकड़-पकड़कर गिनाई। लापरवाही देखने के बाद कार्रवाई की तैयारी चल ही रही थी कि एक अतुल नाम के बच्चे ने पुलिस को वह फायर फायटिंग सिलेंडर दिखाया जो कपड़े से बंधा हुआ था। पुलिस ने तुरंत ही सिलेंडर कपड़े से निकलवाया।


डीएसपी से उलझा

यातायात उल्लघंन में पकड़ा गया बाइक सवार युवक गुरुवार को प्रभात चौराहे के पास ट्रैफिक डीएसपी विलास बाघमारे से उलझ गया। युवक किसी नेता को फोन लगाकर डीएसपी पर बात करने का दबाव बना रहा था। जब डीएसपी ने बात करने से इंकार कर दिया तो वह उनसे उलझ गया।


अब स्पीड गवर्नर पर आरटीओ की सील भी लगेगी


स्पीड गवर्नर अब आरटीओ की सील से लॉक होंगे। दरअसल अब तक गवर्नर लगाने वाली कंपनियां खुद अपने स्तर पर इसे लॉक करती थीं, जिसे वाहन चालक तोड़ देते थे। अब आरटीओ ने सील बनवाई है और जल्द ही फिटनेस के साथ लगाना शुरू कर दी जाएगी। ये लगाने का जिम्मा आरटीआई को दिया जाएगा। भोपाल में स्पीड गवर्नर लगाने का काम 2 नवंबर से शुरू हुआ था। अब तक 87 स्पीड गवर्नर लगाए जा चुके हैं। अब जो नए गवर्नर लगेंगे उनमें वाहन की रफ्तार आरटीओ की सील से थामने की कोशिश करेंगे। आरटीओ का कहना है कि सभी की सूची हमारे पास है और हम इन्हें बुलवाकर सील लगा देंगे। आरटीओ सुधीर राय सक्सेना ने कहा कि हमारे आरटीआई फिटनेस के दौरान लगाएंगे। सील टूटी मिलने पर जुर्माना होगा।



गौरतलब है कि स्पीड ब्रेकर के पास को एक्सीलरेटर से जोड़ा जाता है और एक निश्चित स्पीड तय कर दी जाती है। पूरा एक्सीलरेटर दबाने के बावजूद वाहन तय स्पीड से ज्यादा नहीं दौड़ पाता है। वाहनों को तेज रफ्तार दौड़ाने के लिए वाहन चालक ब्रेक से गवर्नर का कनेक्शन कट कर देते थे, जिससे गवर्नर बाहरीतौर पर तो लगा हुआ नजर आता था, लेकिन एक्सीलरेटर से कनेक्ट नहीं होने से स्पीड हीं रोक पाता था। आरटीओ से जुड़े सूत्रों के अनुसार आरटीओ की सील के बाद जांच में यदि वह टूटी पाई तो पांच हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।


कोट्स














ये भी पढ़ें

image





संबंधित खबरें







ये भी पढ़ें

image