31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में नौकरियां बढ़ाने की जरूरत 600000 से अधिक युवाओं को स्थाई जॉब की दरकार, 43000 बेरोजगार

भोपाल शहरी सीमा के साथ यहां बेरोजगारी भी उसी रफ्तार से चल रही है। इस समय शहर की करीब 25 लाख की आबादी में से 15 लाख से अधिक 45 वर्ष से कम उम्र के युवा हैं। इनमें से 6 लाख के पास स्थाई जॉब नहीं है।

2 min read
Google source verification
शहर में नौकरियां बढ़ाने की जरूरत 600000 से अधिक युवाओं को स्थाई जॉब की दरकार, 43000 बेरोजगार

शहर में नौकरियां बढ़ाने की जरूरत 600000 से अधिक युवाओं को स्थाई जॉब की दरकार, 43000 बेरोजगार,शहर में नौकरियां बढ़ाने की जरूरत 600000 से अधिक युवाओं को स्थाई जॉब की दरकार, 43000 बेरोजगार,शहर में नौकरियां बढ़ाने की जरूरत 600000 से अधिक युवाओं को स्थाई जॉब की दरकार, 43000 बेरोजगार

भोपाल शहरी सीमा के साथ यहां बेरोजगारी भी उसी रफ्तार से चल रही है। इस समय शहर की करीब 25 लाख की आबादी में से 15 लाख से अधिक 45 वर्ष से कम उम्र के युवा हैं। इनमें से 6 लाख के पास स्थाई जॉब नहीं है। बेरोजगारी की दर करीब 4% है और इसके अनुसार 43000 युवाओं को किसी भी तरह के रोजगार की जरूरत है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय- स्थानीय प्रशासन को रोजगार बढ़ाने के अवसरों पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी शहर का समग्र विकास हो पाएगा।


निजी दुकानों पर काम करने से लेकर डिलीवरी का काम ही रोजगार का बड़ा साधन
- शहर की इकोनॉमी में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उनके कार्य कुशलता को बनाने की जरूरत है। जॉब एजेंसी से जुड़े रोहित सिंह का कहना है कि इस समय युवाओं के पास किसी निजी दुकान में काम करने या फिर कहीं डिलीवरी ब्वॉय की तरह काम करने का हीआसान जॉब ऑफर है।

बंद हुई युवा योजना
- 15 माह की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को कार्य कुशन बनाने के लिए युवा योजना शुरू की थी। इसके तहत विभिन्न संगठनों एजेंसियों से जोड़कर युवाओं को कार्य कुशल बनाकर जॉब से जोड़ना था। लेकिन कुछ माह के बाद ही है बंद हो गई।

ऐसे समझे स्थिति
कुल आबादी- 2,565,000
कितने युवा- 1539000
स्थायी रोजगार चाहिए- 9 लाख से अधिक को
कितने बेरोजगार- 61000
कितने स्किल- 15 हज़ार से अधिक


लगातार बढ़ रही आबादी, रोजगार के अवसर नही
- 2023 में भोपाल की आबादी 2,565,000 है , जो 2022 से 2.4% अधिक है ।

- 2022 में भोपाल की आबादी 2,505,000 थी , जो 2021 से 2.37% अधिक है ।

- 2021 में भोपाल की आबादी 2,447,000 थी , जो 2020 से 2.38% अधिक है ।

- 2020 में भोपाल के मेट्रो क्षेत्र की आबादी 2,390,000 थी , जो 2019 से 2.44% अधिक है ।

महज 41 बड़े उद्योग
भोपाल शहर में मात्र गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र ही एकमात्र रोजगार का बड़ा क्षेत्र है बड़े उद्योग की बात करें तो उनकी संख्या केवल 41 है। मध्यम वर्गीय उद्योगों का आंकड़ा 68 के करीब है, जबकि अन्य 93 उद्योग है। कुल 202 उद्यमों पर ही शहर का पूरा रोजगार टिका हुआ है।