
भारत के इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे बेरोजगार, सरकार ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े
भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य यानी मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच सालों की तुलना में इस बार करीब 22 फीसदी की बढोतरी हुई है। ये जानकारी सरकार की तरफ से विपक्षी विधायक रामनिवास रावत के एक सवाल के जवाब में विधानसभा में दी गई है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा दिए गए लिखित जवाब में कहा गया कि 2019 में प्रदेश में 26 लाख 15 हजार 314 बेरोजगार थे, जिसमें 16 लाख के करीब पुरुष और 10 लाख के करीब महिलाएं शिक्षित बेरोजगार थे। लेकिन इस पांच साल के दौरान ये बेरोजगार बढ़कर 32 लाख 31 हजार 562 हो गए हैं।
आंकड़ों के हिसाब से मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या पर गौर करें तो ये नंबर 22 फीसदी से भी ज्यादा जा पहुंचा है। आपको बता दें कि, 2019 की तुलना में मध्य प्रदेशके ये वो बेरोजगार हैं, जो एमपी में रोजगार पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
5 साल में 75 हजार को रोजगार
इसी के साथ साथ तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तरफ से दिए गए जवाब में ये भी कहा गया है कि, निजी क्षेत्र में 2019-20 के बीच में 4219, 2020-21 के बीच 8,717, 2021-2022 के बीच 12,178, 2022-2023 में 6,898 और 2023-2024 के जनवरी तक 43,049 को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस हिसाब से पांचों वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार की ओर से 75,061 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
बेरोजगारी भत्ते लिए भी कोई योजना नहीं
साथ ही जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ते के संबंध में विभाग के अंतर्गत कोई योजना नहीं है. निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर एवं करियर काउंसलिंग योजना औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत उद्योग एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश में संचालित की जा रही है।
Published on:
09 Feb 2024 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
