12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से जबलपुर के बीच नई रेलवे लाइन, साढ़े चार घंटे जल्दी पहुंचेंगे यात्री

15143 करोड़ से बढ़ेगी रफ्तार, पांच नए रूट पर दौड़ेगा खुशहाली का इंजन, रेलवे में प्रदेश मालामाल पहली बार, इंदौर से जबलपुर की दूरी 554 किमी से घटकर रह जाएगी 348 किमी, साढ़े चार घंटे कम होगा सफर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 02, 2024

railway.png

,,

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया। इसमें रेलवे के नजरिए से मध्यप्रदेश को मालामाल कर दिया। लंबे समय से सांसद से लेकर आमजन जिन परियोजनाओं के लिए रुपए मांग रहे थे, उसका आवंटन हो गया। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के साथ रतलाम, सागर, दमोह, सतना के लिए भरपूर राशि दी है। बजट में मप्र से जुड़ीं रेल परियोजनाओं के लिए पहली बार 15,143 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। यूपीए की तुलना में करीब 24 गुना ज्यादा बजट प्रदेश को मिला है। पांच नई रेल लाइन के लिए 3029 करोड़ और रेललाइन के दोहरीकरण के लिए 3317 करोड़ रुपए मिले हैं।


अगले पांच साल में 77 हजार करोड़ का निवेश ललितपुर से खजुराहो नई रेल लाइन ललितपुर से सतना-रीवा सिंगरौली के रास्ते खजुराहो, भोपाल से रामगंज मंडी और जबलपुर से इंदौर नई रेल लाइन के लिए बजट मिला है। जबलपुर से इंदौर के लिए 342 किमी नया ट्रैक बनेगा। इससे दोनों शहरों की दूरी 206 किमी कम होगी। साढ़े चार घंटे में सफर तय होगा। अभी ५५४ किमी. तय करने में साढ़े नौ घंटे लगते हैं। ग्वालियर से कोटा भी नई रेलाइन बनेगी। डेमू ट्रेन की बजाय मेमू ट्रेन चलेगी। रेलवे में नई रेल लाइन, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, आरओबी, अंडरब्रिज सहित अन्य रेल कार्यों के लिए 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है। अगले पांच साल में मप्र में 77 हजार करोड़ के निवेश की योजना है।

-- रेलवे के लिए सर्वाधिक 2.52 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान है। मप्र के लिए 15143 करोड़ का आवंटन किया है। यह अब तक दी जाने वाली सबसे अधिक है। रेल सेवाओं के विस्तार में कसर नहीं छोड़ेंगे। पहले से मप्र में 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित कर रहे हैं।

-अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री






























रेललाइनकिलोमीटरआवंटित बजट
ललितपुर-सिंगरौली-खजुराहो541 किमी799.99
भोपाल- रामगंज मंडी262 किमी650
जबलपुर-इंदौर342 किमी1080
ग्वालियर-कोटा284 किमी500







































रेललाइनकिलोमीटरआवंटित बजट
रेललाइन भोपाल-बीना143 किमी2
गुना-रूठियाई20.5 किमी2
बुदनी-बरखेड़ा33 किमी400
बीना-कोटा282.66 किमी1
कटनी-सिंगरौली261 किमी250
बीना-झांसी152.57 किमी102












































रेललाइनकिलोमीटरआवंटित बजट
रतलाम- (महू)- खंडवा472.64 किमी910
इंदौर-दाहोद200.97 किमी600
धार-छोटा उदयपुर157 किमी350
नीमच-बड़ी सादड़ी48 किमी100
रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर188 किमी150
इंदौर-देवास-उज्जैन79 किमी50
नीमच-रतलाम133 किमी400