22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले एक साल से एमपी में सर्वे कर रहे हैं नक्सली, इन जिलों पर है इनकी नजर

छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के बाद बालाघाट को अपना डेरा बनाने के बाद अब नक्सली एमपी के कई इलाकों पर अपना ठिकाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
latest naxal news

Union Home Ministry exposed the plan of action of naxalites in MP, union hokme ministry report , naxalites in madhya pradesh, latest news on naxaliteslatest bhopal news in hindilatest bhopal news, bhopal news in hindi,

भोपाल। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के बाद बालाघाट को अपना डेरा बनाने के बाद अब नक्सली एमपी के कई इलाकों पर अपना ठिकाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वे एमपी के इलाकों में घूम-घूम कर सर्वे कर रहे हैं। यह खुलासा हुआ है केंद्रीय गृहमंत्रालय की रिपोर्ट में। यह रिपोर्ट मंत्रालय ने एमपी पुलिस को सौंपी है।

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर सरकार ने तय की मंत्रियों की जवाबदारी,विभागों पर पैनी नजर रखने के निर्देश

ये भी पढ़ें : जेल में कैद कैदियों के लिए बदला खाने का मैन्यू, अनुमति मिली तो जल्द मिलेगा हेल्दी खाना

रिपोर्ट कहती है...

* राजस्थान के बालाघाट में बड़ा नक्सली मूवमेंट बढ़ता जा रहा है।
* छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के कई हिस्सों को अपना ठिकाना बनाने के बाद अब नक्सली बालाघाट में पनाह ले रहे हैं।
* रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में पुलिस फोर्स की कमी है। राज्य की इसी कमजोरी को नक्सलियों ने अपनी ताकत बनाया है।
* पुलिस फोर्स की कमी का ही नतीजा है कि वे इस क्षेत्र में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं।
* गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद माना है कि राजस्थान में नक्सली मूवमेंट बढ़ा है।

ये भी पढ़ें : सीएम के सपने पर भारी पड़ी इस अफसर की जरा सी लारवाही, अब करना पड़ रहा ये काम

अब बिजली से भी हाईटेक होंगे आप, नहीं होगी कोई परेशाानी, कैसे... जानने के लिए पढ़ें ये खबर

एमपी में कर रहे सर्वे

* पिछले एक साल से बस्तर के दंडकराय से नक्सली एमपी में सर्वे कर रहे हैं।
* नक्सलियों का विस्तार प्लाटून संगठन बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में ठिकाना बनाने की कर रहा कोशिश कर रहा है।
* गृह मंत्री ने कहा कि इन इलाकों में नक्सलियों को पैर जमाने से रोकने के लिए पुलिस और बाकी टीमें लगातार काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : जैन समाज के सबसे बड़े संत का प्रधानमंत्री मोदी भी ले चुके हैं आशीर्वाद, भेंट में मिली थी ये किताब