
Union Home Ministry exposed the plan of action of naxalites in MP, union hokme ministry report , naxalites in madhya pradesh, latest news on naxaliteslatest bhopal news in hindilatest bhopal news, bhopal news in hindi,
भोपाल। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के बाद बालाघाट को अपना डेरा बनाने के बाद अब नक्सली एमपी के कई इलाकों पर अपना ठिकाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वे एमपी के इलाकों में घूम-घूम कर सर्वे कर रहे हैं। यह खुलासा हुआ है केंद्रीय गृहमंत्रालय की रिपोर्ट में। यह रिपोर्ट मंत्रालय ने एमपी पुलिस को सौंपी है।
रिपोर्ट कहती है...
* राजस्थान के बालाघाट में बड़ा नक्सली मूवमेंट बढ़ता जा रहा है।
* छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के कई हिस्सों को अपना ठिकाना बनाने के बाद अब नक्सली बालाघाट में पनाह ले रहे हैं।
* रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में पुलिस फोर्स की कमी है। राज्य की इसी कमजोरी को नक्सलियों ने अपनी ताकत बनाया है।
* पुलिस फोर्स की कमी का ही नतीजा है कि वे इस क्षेत्र में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं।
* गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद माना है कि राजस्थान में नक्सली मूवमेंट बढ़ा है।
एमपी में कर रहे सर्वे
* पिछले एक साल से बस्तर के दंडकराय से नक्सली एमपी में सर्वे कर रहे हैं।
* नक्सलियों का विस्तार प्लाटून संगठन बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में ठिकाना बनाने की कर रहा कोशिश कर रहा है।
* गृह मंत्री ने कहा कि इन इलाकों में नक्सलियों को पैर जमाने से रोकने के लिए पुलिस और बाकी टीमें लगातार काम कर रही हैं।
Published on:
03 Oct 2017 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
