
यूनिक आइडी और जियोपोर्टल से पता चलेगा कहां है संपत्ति
ग्रीन डॉट तो वैध, रेड पर अवैध
- संपत्ति खरीदारों के लिए भी यहां सुविधा है। जियोपोर्टलएमपीडॉटजीओवी पर भोपाल दर्ज करेंगे। संपत्ति मालिक का नाम या मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, तो यूनिक आइडी के साथ संपत्ति जियोग्राफीकली नजर आएगी। यदि ये वैध है तो इस पर ग्रीन डॉट रहेगा, अवैध है तो रेड डॉट नजर आएगा। यानि अब वैध अवैध की पहचान आसान होगी।
सीवेज से पानी की सुविधा भी पता चलेगी
- यहां 44 लेयर में सीवेज, पानी, वन भूमि और अन्य तरह की लेयरिंग है। आपको आसानी से पता चल जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में सीवेज सिस्टम, पानी की लाइन है या नहीं। कितनी दूर है और वनभूमि तो नहीं है और इसी तरह की जानकारियां जुटाकर आप तय कर सकते हैं कि वह जगह कितनी उपयुक्त या अनुपयुक्त है।
एक्सपर्ट बोले- बिजली समेत अन्य विभाग यहीं लेयरिंग करें तो पूरा लाभ मिले
ये एक बेहतर पोर्टल है। यहां से अभी संपत्ति को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। यदि यहां बिजली व इसी तरह की जनउपयोगी सुविधाओं की लेयरिंग कर जोड़ दिया जाए तो एक ही जगह पर सब जानकारी हो। भविष्य में शहर विकास की योजना बनाने में ये बेहद उपयोगी होगी।
सभी संपत्तियों की जीआइएस टैगिंग कर पोर्टल पर बनाया है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में इसका लाभ होगा।
भरत यादव, आयुक्त शहरी आवास एवं विकास
Published on:
27 Dec 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
