22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिक आइडी और जियोपोर्टल से पता चलेगा कहां है संपत्ति

वैध है तो ग्रीन डॉट, अवैध है तो रेड डॉट आएगा नजर, अब वैध अवैध की पहचान होगी आसान हमारा भोपाल अब जियो पोर्टल पर है। आपको किसी भी संपत्ति की जानकारी चाहिए तो संपत्ति मालिक के नाम, मोबाइल नंबर से उसे आसानी से पता किया जा सकता है। 44 लेयर में आपके सामने पूरी जानकारी होगी। अभी इसे और अपडेट किया जा रहा है। शहरी आवास और विकास विभाग के माध्यम से ये काम हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
यूनिक आइडी और जियोपोर्टल से पता चलेगा कहां है संपत्ति

यूनिक आइडी और जियोपोर्टल से पता चलेगा कहां है संपत्ति

ग्रीन डॉट तो वैध, रेड पर अवैध
- संपत्ति खरीदारों के लिए भी यहां सुविधा है। जियोपोर्टलएमपीडॉटजीओवी पर भोपाल दर्ज करेंगे। संपत्ति मालिक का नाम या मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, तो यूनिक आइडी के साथ संपत्ति जियोग्राफीकली नजर आएगी। यदि ये वैध है तो इस पर ग्रीन डॉट रहेगा, अवैध है तो रेड डॉट नजर आएगा। यानि अब वैध अवैध की पहचान आसान होगी।

सीवेज से पानी की सुविधा भी पता चलेगी
- यहां 44 लेयर में सीवेज, पानी, वन भूमि और अन्य तरह की लेयरिंग है। आपको आसानी से पता चल जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में सीवेज सिस्टम, पानी की लाइन है या नहीं। कितनी दूर है और वनभूमि तो नहीं है और इसी तरह की जानकारियां जुटाकर आप तय कर सकते हैं कि वह जगह कितनी उपयुक्त या अनुपयुक्त है।

क्सपर्ट बोले- बिजली समेत अन्य विभाग यहीं लेयरिंग करें तो पूरा लाभ मिले
ये एक बेहतर पोर्टल है। यहां से अभी संपत्ति को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। यदि यहां बिजली व इसी तरह की जनउपयोगी सुविधाओं की लेयरिंग कर जोड़ दिया जाए तो एक ही जगह पर सब जानकारी हो। भविष्य में शहर विकास की योजना बनाने में ये बेहद उपयोगी होगी।


सभी संपत्तियों की जीआइएस टैगिंग कर पोर्टल पर बनाया है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में इसका लाभ होगा।
भरत यादव, आयुक्त शहरी आवास एवं विकास