भोपाल। यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को भोपाल आईं। उन्होंने मध्यप्रदेश के सांसदों, विधायकों से आग्रह किया कि वे उन्हें वोट करें। मीडिया से चर्चा में उन्होंने विरोधी दल का नाम लिए बगैर कहा, वे ही दलित कार्ड खेल रहे हैं, हम तो विचारधारा की बात कर रहे हैं। सभी विधायक और सांसदों से वोट भी इसी बात पर मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, अंतरआत्मा की आवाज में इतनी शक्ति होती है कि सब आंकड़े-इधर से उधर हो जाते हैं।