18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इन शहरों में आज UPSC Exam, दो सत्र में हो रही परीक्षा

UPSC Exam : जनरल स्टडीज का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हो गया है। जबकि सीएसएटी का पेपर दोपहर ढाई बजे से शुरु होगा। ऐसे में परीक्षार्थी को 2 बजे तक एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ी खबर! यूपीएससी Prelims पास करने पर मिलेगी एक लाख की राशि(photo-patrika)

बड़ी खबर! यूपीएससी Prelims पास करने पर मिलेगी एक लाख की राशि(photo-patrika)

UPSC Exam :मध्य प्रदेश के चार शहरों में आज संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहर में ये परीक्षा हो रही है। भोपाल में 50 केंद्रों पर 2 सत्रों में परीक्षा होगी।

जनरल स्टडीज का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हो गया है। इसके लिए परीक्षा के आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था। अब अगले दोपहर ढाई बजे सीएसएटी का पेपर होगा। इस दौरान भी परीक्षार्थी को 2 बजे तक एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले को परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें- एमपी में अब 'सर्प घोटाला', सांप के काटने से एक शख्स की 30 बार मौत, 11 करोड़ का गबन

आंसर शीट में कैद हो रहा एमपी क 40 हजार उम्मीदवारों का भविष्य

प्रदेश में 40 हजार से ज़्यादा उम्मीदवार आज यूपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें भोपाल में 15,944 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंदौर में 14,692 और ग्वालियर में 8,509 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर सख़्त जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, घर में घुसकर परिवार को बेरहमी से पीटा, महिलाओं तक से की बदसुलूकी

परीक्षा केंद्र में ये चीजें प्रतिबंधित

परीक्षा केंद्र में बैग, बॉक्स, गले की चैन, मंगलसूत्र, रवाना, मोबाइल, स्मार्टवॉच ले जाना अलाउड नहीं है। पुलिस और प्रशासन का स्टाफ़ परीक्षा केंद्र गेट के बाहर ही प्रतिबंधित वस्तुएं रखवा ली गई हैं। सरकार की बिजली विभाग को हिदायत है कि, परीक्षा केंद्रों पर बिजली आपूर्ति बाधित नही होनी चाहिए। क्योंकि, इससे पहले परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई थी, जिसका मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था।