19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णोदेवी जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फ्री में होगी ठहरने की व्यवस्था

माता वैष्णोदेवी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उन्हें अब माता के दर्शन करने जाने पर ठहरने की व्यवस्था भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

2 min read
Google source verification
वैष्णोदेवी जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फ्री में होगी ठहरने की व्यवस्था

वैष्णोदेवी जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फ्री में होगी ठहरने की व्यवस्था

भोपाल. माता वैष्णोदेवी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उन्हें अब माता के दर्शन करने जाने पर ठहरने की व्यवस्था भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि करीब 2500 श्रद्धालु एक साथ रूक सकें, ऐसी व्यवस्था मां वैष्णोदेवी के दरबार में हो गई है, अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को यहां रूकने के लिए एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा।

आपको बतादें कि हर साल मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन और हवाई यात्रा के माध्यम से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जाते हैं, ऐसे में जिन श्रद्धालुओं को ये टेंशन होती थी कि वहां जाने पर कहां रूकेंगे, तो ये चिंता भी अब वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को करने की जरूरत नहीं है।

27 करोड़ रुपए से तैयार 5 मंजिला भवन

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। कटरा में दुर्गा भवन निर्माण पूरा हो गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को भवन का उद्घाटन किया। भवन में 2500 श्रद्धालु निशुल्क ठहर सकेंगे। करीब 27 करोड़ रुपए से तैयार 5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। भवन में 4 लिफ्ट, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है। चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं।

22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि

आपको बतादें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, इस कारण नवरात्रि शुरू होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब माता मंदिरों में उमड़ता है, चूंकि मां वैष्णादेवी जन-जन की आस्था का केंद्र है, इसलिए माता के दर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु हजारों की संख्या में माता के दर्शन करने पहुंचते हैं, ऐसे में करीब २५०० श्रद्धालुओं को माता के दरबार में फ्री में ठहरने की व्यवस्था का लाभ मिलेगा।