16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूलांक के अनुसार वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट करें ये खूबसूरत क्रिस्टल

वेलेंटाइन डे... लव कपल को जिसका इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आ ही गई। आज वेलेंटाइन डे है और आप चाहते हैं कि ये दिन ऐसा हो कि आपके पार्टनर का प्यार ट्रू हो और वो आपको फॉरऐवर के लिए मिल जाए..तो क्रिस्टल और स्टोन एक्सपर्ट अंजना गुप्ता से जानें कैसे पा सकते हैं फॉरऐवर और ट्रू लव...कौन सा क्रिस्टल आपके प्यार को फोरएवर लव बना सकता है...

4 min read
Google source verification
valentine_day_gift_idea_to_get_true_love_by_astro_and_chrystal_expert_anjana_gupta_bhopal.jpg

वेलेंटाइन डे... लव कपल को जिसका इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आ ही गई। आज वेलेंटाइन डे है और आप चाहते हैं कि ये दिन ऐसा हो कि आपके पार्टनर का प्यार ट्रू हो और वो आपको फॉरऐवर के लिए मिल जाए..तो क्रिस्टल और स्टोन एक्सपर्ट अंजना गुप्ता से जानें कैसे पा सकते हैं फॉरऐवर और ट्रू लव...कौन सा क्रिस्टल आपके प्यार को फोरएवर लव बना सकता है... लेकिन ध्यान दें ये रत्न आपको अपने मूलांक के अनुसार ही चुनना है और धारण करना है...

ऐसे समझें क्या है आपका मूलांक

अपना मूलांक पता करने के लिए आपको सिर्फ अपनी डेट ऑफ बर्थ ही पता होनी चाहिए। अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ 1 से 9 तक सिंगल डिजिट की है, तो वही अंक आपका मूलांक होगा। यानी 1 जनवरी है तो आपका मूलांक 1 होगा, 2 फरवरी है तो 2 होगा, 8 मार्च है तो मूलांक 8 होगा। लेकिन आपकी बर्थ डेट 2 डिजिट की है यानी 10, 12, 28 और 30 तो आपको मूलांक पता करने के लिए इन दोनों नंबर्स को जोड़ लेना चाहिए...जैसे 12 अप्रैल आपकी बर्थ डेट है तो 1 और 2 को जोड़ लें। यानी अब आपका मूलांक 3 है।

मूलांक 1

जिनका मूलांक 1 होता है, उन्हें हीरा और टोपाज क्रिस्टल पहनना चाहिए या गिफ्ट देना चाहिए। ये रत्न प्यार बढ़ाने वाला रत्न माना जाता है।इसके साथ ही वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को सोने से बनी चीज या ज्वेलरी, माणिक्य रत्न, एक मुखी रुद्राक्ष या फिर नारंगी रंग के कपड़े में से कोई भी एक चीज दे सकते हैं।

मूलांक 2

2 मूलांक वालों को सफेद मोती पहनना चाहिए। ये भी प्यार को बढ़ाता है। इसके साथ ही मूलांक 2 के लोग अपने पार्टनर को चांदी से बना कोई गिफ्ट दे सकते हैं। इसके अलावा आप दोमुखी रुद्राक्ष, सीप से बनी वस्तु, शंख या फिर इससे बनी चीजें भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले लोगों को एक्वामरीन और लेब्राडोर रत्न पहनना चाहिए, इससे प्यार में स्थायित्व आता है। इसके साथ ही मूलांक 3 के लोग अपने लव पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे पर पेन, कोई अच्छी किताब या फिर पीले रंग के कपड़े गिफ्ट में दे सकते हैं। आप पार्टनर को मेकअप बॉक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

मूलांक 4

4 मूलांक वालों के लिए हीरा, टोपाज और पुखराज बेस्ट क्रिस्टल है। इससे प्यार का आकर्षण हमेशा बना रहता है। मूलांक 4- मूलांक 4 वालों को इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को आसमानी रंग के कपड़े गिफ्ट करने चाहिए. इसके साथ अलावा आप उन्हें आठ मुखी रुद्राक्ष या फिर कोई अच्छी घड़ी भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

मूलांक 5

5 मूलांक वालों के लिए ओपल, हीरा रत्न गजब का आकर्षण पैदा करते हैं।

मूलांक 6

6 मूलांक वालों के लिए फिरोजा और ओपल रत्न प्यार में खुशी बढ़ाते हैं।

मूलांक 7

7 मूलांक वालों के लिए मून स्टोन, पिंक जेड, सुनहला प्यार संबंधों को टूटने नहीं देता है।

मूलांक 8

8 मूलांक वालों को ब्लू टोपाज, एक्वामरीन फिरोजा पहनना चाहिए। ये रोमांस पैदा करने वाला रत्न है।

मूलांक 9

9 मूलांक वालों के लिए टोपाज, मोती और स्फटिक प्यार में भाग्यशाली होता है।

ये भी पढ़ें : आपके इस अंग पर है तिल, तो इस वेलेन्टाइन डे पर जरूर कर दें प्यार का इजहार ये हैं Love Marriage Moles
ये भी पढ़ें :ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं आपकी फेवरेट पंचायत 3, आश्रम 4 और पाताल लोक 2, नोट कर लें रीलिजिंग डेट