24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलानियों के स्वागत में वन विहार तैयार, कूनो में चीते तो कान्हा में होंगे टाइगर के दीदार

वन विहार में टाइगर्स के साथ तितली और स्नेक पार्क भी हैं खास

2 min read
Google source verification
kuno02.jpg

भोपाल. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने निकल पड़ते हैं। ऐसे में इस बार भी वन विहार,कूनो,कान्हा किसली और बांधवगढ़ नेशनल पार्क सहित प्रदेशभर के बेहतर पर्यटन स्थलों में सैलानियों के गुलजार होने के आसार हैं। हालांकि हजारों की संख्या में सैलानी यहां रोजाना आते हैं, लेकिन इन दिनों में पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। इन सुरम्य स्थलों का नजारा उस समय और आकर्षण का केंद हो जाता है जब वन्यप्राणी अपनी ठंड दूर करने और धूप सेंकने के लिए लॉयन, टाइगर जैसे खतरनाक जानवर अपने बाड़ों से बाहर निकलकर आते हैं जिससे पर्यटकों में रोमांच दोगुना बढ़ जाता है। गौरलतब है कि मप्र टूरिज्म का हॉट स्पॉट माना जाता है। मुकुंदपुर टाइगर सफारी के व्हाइट टाइगर और कूनों के नेशनल पार्क के चीते पर्यटन को खास और आकर्षक बना देते हैं। वहीं, वन विहार की कलरफुल तितलियां और विभिन्न प्रजातियों के सर्प सैलानियों के लिए खास होते हैं। कान्हा और बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी खास माने जाते हैं।

कूनो नेशनल पार्क

यह पार्क भी पिछले एक से दो सालों से चर्चा में रहा है यहां भी बस और ट्रेन के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। यहां फिलहाल एयर कनेक्टिविटी का अभाव है। यह पार्क भी आफ्रीकन चीते के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि देश का इकालौता टाइगर रिर्जव नेशनल पार्क है जहां चीते पाए जाते हैं।

कान्हा किसली पार्क

यह पार्क मंडला जिले में है। यहां के रायल बंगाल टाइगर के साथ हाथी, चीतल, सांभर व खरगोश जैसे जीव इसकी की पहचान है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क: व्हाइट टाइगर की धरती के नाम से मशहूर बांधवगढ़ पार्क उमरिया जिले में हैं। यहां के व्हाइट टाइगरों के साथ-साथ हाथी,हिरण और तेंदुए आकर्षण केंद हैं।

वन विहार नेशनल पार्क
यह पार्क राजधानी भोपाल के शहर से सटे नजदीक होने और बस,ट्रेन और हवाई यात्रा के आवागमन की सुगमता के चलते सैलानियों के लिए बेहद खास है। इसमें वन प्राणियों के दीदार के साथ-साथ वर्ड इंटरप्रेटेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां के टाइगर,तेंदुआ, आलसी भालू और चीतल पर्यटकों को आकर्षित करते ही हैं साथ ही चित्तीदार हिरण और तितली पार्क भी कुछ कम नहीं हैं। यह सैलानियों के लिए सबसे उर्पयुक्त जगह है।