25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में वंदेभारत एक्सप्रेस में धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई, चालक की सूझबूझ से बचे यात्री

Morena Vande Bharat Express accident भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरी पर रखे उपकरण से टक्कर हो गई थी जिससे तेज धमाका हुआ था। हादसे में ट्रेन का पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम भी खराब हो गया था। हादसे के कारण ट्रेन को मुरैना में ही रोकना पड़ा था।

2 min read
Google source verification
Morena Vande Bharat Express accident

Morena Vande Bharat Express accident

Vande Bharat Express accident in Morena, 6 employees suspended - एमपी के मुरैना Morena में वंदेभारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। दो दिन पहले के इस मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही रेल पथ निरीक्षक को मुरैना से हटा दिया गया है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरी पर रखे उपकरण से टक्कर हो गई थी जिससे तेज धमाका हुआ था। हादसे में ट्रेन का पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम भी खराब हो गया था। हादसे के कारण ट्रेन को मुरैना में ही रोकना पड़ा था।

यह बात भी सामने आई है कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को बड़े हादसे से बचा लिया। चालक ने तुरंत ट्रेन की रफ्तार कम कर दी थी जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हो सका। वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे के इस मामले में रेलवे ने सभी आरोपी कर्मचारियों की विभागीय जांच भी चालू कर दी है।

यह भी पढ़ें : मंत्री विश्वास सारंग पर लटकी तलवार! सीएम बोले- जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी

वंदे भारत ट्रेन 29 मई की सुबह मुरैना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई थी। यहां रेलवे लाइन पर वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी वेल्डिंग मशीन को उसी पटरी पर रख दिया जिसपर वंदेभारत आ रही थी। ट्रेन पटरी पर रखी वेल्डिंग मशीन से टकरा गई। टक्कर से हुए तेज धमाके से यात्री बुरी तरह डर गए। इससे ट्रेन का पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम भी खराब हो गया था। करीब 57 मिनट तक मरम्मत करने के बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया जा सका था।

झांसी और ग्वालियर के रेल अफसरों ने मुरैना आकर हादसे की जांच की। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद झांसी मंडल के रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा ने रेल पथ निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा को निलंबित कर दिया। उन्हें मुरैना से हटा भी दिया गया है। आधा दर्जन अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।