20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगठनों को बढ़ाने में कुटुंब ऐप निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

विभिन्न संगठनों के सदस्यों को एक दूसरे से जोडऩे के साथ ही समाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर जारी रखने, उनका विस्तार करने और संगठनों का सभी तरह से विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

2 min read
Google source verification
kutumb_app.png

भोपाल. कुटुंब एप लोगों को एक परिवार की तरह जोडऩे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, यही कारण है कि लोग दिनों दिन इससे जुड़ते जा रहे हैं। अब तक इस ऐप के माध्यम से कई संगठनों का विस्तार हो चुका है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी संगठन, समाज या ग्रुप अपना विस्तार करने के साथ ही समाजसेवा, जरूरतमंदों के लिए काम, शिक्षा का विस्तार आदि कर सकता है। इस कड़ी में अब एक के बाद एक कई ग्रुप जुड़ चुके हैं।


संगठनों की गतिविधि का माध्यम


यह एप विभिन्न संगठनों के सदस्यों को एक दूसरे से जोडऩे के साथ ही समाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर जारी रखने, उनका विस्तार करने और संगठनों का सभी तरह से विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एप भारत सरकार द्वारा स्टार्ट अप इंडिया के तहत मान्यता प्राप्त एप्लिकेशन है। यह एप्लीकेशन आईआईटी बॉम्बे के अभिषेक केजरीवाल ने बनाई है, वहीं बिजनेस हेड आईआईटी कानपुर के स्वतंत्र वर्मा के अनुसार यह एप पूरी तरह से स्वदेशी है। इस एप के फॉलोवर दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस एप के माध्यम से आप विभिन्न गतिविधियों व समाजसेवा के प्रकल्प भी चला सकते हैं।

कहीं आप भी तो नहीं भरवा रहे अपनी गाड़ी में नकली पेट्रोल-डीजल


टॉप टेन में शामिल हुई करनी सेना

करनी सेना (महिपाल ग्रुप) भी कुटुंब ऐप से जुड़ा है, यह राजस्थान का पहला ऐसा संगठन है, जिसे कुटुंब ऐप ने वेरीफाई किया है। क्योंकि इसमें राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के इंदौर से भी सैंकड़ों लोग जुड़े हैं। ऐप पर करनी सेना (महिपाल ग्रुप) ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इस सूची में भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, गुजरात मालधारी सेना, अखिल भारतीय, मराठा महासंघ, राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, आदिवासी जन परिषद और ऑल इंडिया प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं। इस ग्रुप ने अभी तक करीब 80 हजार लोगों को जोड़ा है।