
भोपाल। चौदहवीं विधानसभा में अब तक चौदह उपचुनाव की नौबत आ चुकी है, इसमें भी 9 उप चुनाव विधायकों के आकस्मिक निधन के कारण हुए हैं। सीएम हाउस में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शुक्रवार को मुद्दा उठा कि क्या विधानसभा भवन के वास्तुदोष के कारण विधायकों का आकस्मिक निधन हो रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसमें विश्वास नहीं करता, लेकिन लोग कहते हैं कि विधानसभा में कुछ वास्तुदोष है। सीएम ने कहा कि इस पर विचार होना चाहिए कि विधानसभा में वास्तुदोष दूर किया जाए।
भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम की दो टूक...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कुछ विधायकों की परफॉर्मेंस से नाखुश हैं। शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि 2018 के चुनाव के बाद भी हम साथ बैठें, इसके लिए जरूरी है कि कुछ लोग अपनी परफॉर्मेंस सुधार लें। इस दौरान भावांतर पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने कहा कि मैंने रिस्क ली है।
किसानों के भले के लिए हजारों करोड़ चले जाएं कोई दिक्कत नहीं है।
सीएम हाउस में शाम साढ़े सात बजे शुरू हुई विधायक दल की बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री मानहानि प्रकरण में आए फैसले पर सभी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि सत्य की जीत हुई है।
बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी विधायकों को भावांतर के साथ ही रेत नीति, पोषाहार नीति, भूमिहीनों पट्टे देने के फैसले को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया। विधायकों को दो टारगेट दिए गए हैं जिसमें भूमिहीनों को पट्टे के साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के लिए हितग्राही चुनकर लाभ दिलाना है।
मुंगावली-कोलारस में 35 विधायकों की लगाई ड्यूटी :
चित्रकूट में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी आने वाले दो उपुचनाव में कोई चूक नहीं छोडऩा चाहती। चार-चार मंत्री और एक-एक संगठन पदाधिकारी की ड्यूटी भाजपा पहले ही लगा चुकी है। विधायक दल की बैठक में 35 विधायकों को भी इन विधानसभा क्षेत्रों में काम करने का फरमान सुनाया है। इनमें ग्वालियर-चंबल के साथ ही मालवा, बुंदेलखंड और भोपाल संभाग के भी कुछ भाजपा विधायक शामिल हैं।
पद्मावती की गूंज :
बैठक में फिल्म पद्मावती की गूंज भी रही। सुमावली के विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि फिल्म का मप्र में प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। सिरमौर के विधायक दिव्यराज सिंह ने भी समर्थन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 नवंबर को उन्होंने क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया है। उस दौरान कुछ विधायक भी मौजूद रह सकते हैं।
सीएम ने किया विधायकों से 1-टू-1 :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल की बैठक के पहले 20 विधायकों के साथ वनटूवन चर्चा की। इसमें इंदौर, बैतूल, बड़वानी व खरगौन जिले के भाजपा विधायक शामिल थे। सीएम के पास हर विधायक की परफॉर्मेंस रिपोर्ट थी। सीएम ने विधायकों द्वारा कराए गए काम-का ब्योरा लिया। कुछ विधायकों की क्षेत्र में खराब छवि और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल ना बैठने पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत दी है।
नई एमएसएमई नीति का ऐलान...
केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की नई एमएसएमई नीति का एेलान किया। सीएम ने कहा, 10 हजार करोड़ की लागत के बड़े उद्योग केवल २०० लोगों को रोजगार देते हैं।
छोटे उद्योगों से नौकरियां अधिक पैदा होती हैं, इसलिए रियायत छोटे उद्योगों को ज्यादा मिलेगी। सालभर में सात लाख से अधिक उद्यमी तैयार किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई एमएसएमई नीति से छोटी इकाइयां लगाने में भारी सहूलियतें दी गई हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने हर जिले में लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड गठित होंगे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान:
सूक्ष्म, लघु और मध्यम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमएसएमई अवार्ड 2016-17 प्रदान किए गए। मेसर्स गणेश आइल मिल ग्वालियर को 51 हजार की राशि का पहला पुरस्कार, मेसर्स ओरिएंट कागज कनवर्टर मंडीदीप को 31 हजार का दूसरा और मेसर्स वत्सल शिल्प देवास को 21 हजार रुपए का तीसरा पुरस्कार दिया गया। नवाचारी स्टार्ट अप के लिए कबाड़ीवाला डॉट कॉम भोपाल तथा तैतिल मीक को सम्मानित करते हुए शासन की ओर से लैटर ऑफ इंटेंट दिया गया।
गिरिराज ने की तारीफ:
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि मप्र के नवाचारों से अन्य प्रदेश भी सीख ले रहे हैं। भावांतर योजना की भी तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि एमएसएमई के जरिए देश के 10 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला है।
गिरिराज ने जीएसटी की तारीफ करते हुए कहा कि दरें कम होने का व्यापार जगत ने स्वागत किया है। जिन्हें यह गब्बर सिंह टैक्स लगता है। दरअसल, उनकी सोच और बॉडी लैंग्वेज ही गब्बर सिंह जैसी है।
Published on:
18 Nov 2017 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
