16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये वास्तु टिप्स बदल देंगे आपकी जिंदगी और किस्मत दोनों

भोपाल। वास्तु शास्त्र का भी जिंदगी में बेहद महत्व है। वहीं आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दैनिक दिनचर्या में शामिल होने लगा है। ऐसे में आप कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर अपनी जिंदगी में खुशियों की दस्तक दे सकते हैं, बल्कि अपनी किस्मत भी बदल सकते हैं। वास्तु एक्सपर्ट आर्शी कहती हैं कि वास्तु का […]

3 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Aug 13, 2016

vastu tips,life style,bhopal,mp

vastu tips,life style,bhopal,mp

भोपाल। वास्तु शास्त्र का भी जिंदगी में बेहद महत्व है। वहीं आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दैनिक दिनचर्या में शामिल होने लगा है। ऐसे में आप कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर अपनी जिंदगी में खुशियों की दस्तक दे सकते हैं, बल्कि अपनी किस्मत भी बदल सकते हैं। वास्तु एक्सपर्ट आर्शी कहती हैं कि वास्तु का जिंदगी पर कैसे असर पड़ता है, इसे समझने के लिए जरूरी होगा कि वास्तु टिप्स अपनाकर देखें। बहुत ज्यादा नहीं कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपको समझा देंगे वास्तु का हमारी जिंदगी पर कैसे असर पड़ता है।


आप भी करें ये उपाय और बदल लें अपनी जिंदगी

life style

* पूजा घर में बांसुरी रखना बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपके घर की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी और आपके घर में एक रूहानी सुकून महसूस होने लगेगा।


dharam astha

* शयनकक्ष में बैड के सामने शीशा न रखें। यदि मजबूरी हो तो इसे ढककर रखें।


life style

* घर के मालिक का शयनकक्ष हमेशा दक्षिण या नैऋत्य कोण में होना चाहिए। यदि यह संभव नहीं हो तो उसका बिस्तर नैऋत्य कोण में ही लगाएं।


life style

* यदि आपके घर में मछलीघर है, तो उसे इधर-उधर जहां अच्छा लग रहा है, वहां रखने के बजाय सिर्फ ईशान के समीप ही रखें। इससे घर में पॉजीटिविटी आएगी और खुशियां बनी रहेंगी।


life style

* स्वागत कक्ष में सोफे दरवाजे के एकदम सामने न रखें।


life style

* घर में हंसता बच्चा किसे अच्छा नहीं लगता इसीलिए शयनकक्ष में हंसते बच्चे के चित्र लगाएं। ऐसा करना शुभ होता है।

ये भी पढ़ें

image