बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो हिंसा दर्शा रही हो। बेडरूम की दीवार का रंग चटख नहीं होना चाहिए। साथ ही बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि न लगाएंं। इससे सिर में दर्द बना रहता है। अच्छा तो यही है कि बेडरूम की सामने वाली दीवार पर भी कुछ न लगाएं। लगाना भी चाहते हैं, तो प्रेम दर्शाने वाली, नेचर से जुड़ी सुकून देने वाली तस्वीरें लगा सकते हैं। इससे भी मन की शांति बनी रहती है।