5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 सरकारी JOB चाहते हैं तो अपनाएं ये VASTU TIPS, आएंगे अच्छे नंबर

प्रतियोगी परीक्षा में बार-बार प्रयास के बाद भी अच्छा स्कोर नहीं हो रहा है, तो अपने कमरे में वास्तु के अनुसार करें जरूरी बदलाव।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Apr 01, 2016

preparing Banking exams

preparing Banking exams

भोपाल। स्कूल-कॉलेज के एग्जाम भले ही खत्म गए हों लेकिन स्टूडेंट के सिर से अब तक पढ़ाई का टेंशन खत्म नहीं हुआ है। खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट तो अब भी अपना सारा वक्त किताबों के बीच गुजार रहे हैं। बार-बार प्रयास के बाद भी यदि प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ रहे हैं तो हो सकता है कि इसमें कोई वास्तु बाधा हो। कुछ वास्तु टिप्स हैं जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। वास्तु शास्त्री डॉ. अनुज शर्मा बताते हैं कि यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई करने वाले कमरे में जरुरी बदलाव किए जाएं तो इसका सकारात्मक असर तत्काल देखने मिलेगा।


ये बदलाव आएंगे काम
0 जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं उस कमरे की दिशा पूर्वी, उत्तर या उत्तर-पूर्वी होनी चाहिए। पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करने में एकाग्रता आती और दिमाग तेज चलता है।
0 पढ़ाई वाला कमरा शौचालय के नीचे नहीं होना चाहिए। इससे कमरे में नकारात्मकता आती है। शीशे के सामने बैठकर पढऩे या फिर किताबों पर प्रतिछाया पडऩे से बच्चे के मस्तिष्क पर दबाव पड़ता है।
0 पढ़ाई के कमरे में रोशनी और प्राकृतिक उजाले का होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा होता है इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चे की पढ़ाई पर साफ नजर आएगा।

0 वास्तुशास्त्र के अनुसार बच्चों की पढ़ाई की टेबल पर टेबल लैंप रखने से आपके बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है और उसका ध्यान भी किताबों में लगने लगता है।
0 अगर बच्चों के कमरे में दौडऩे वाले घोड़े की तस्वीर लगाएंगे तो ऐसा करने से आपके बच्चे को प्रेरणा मिलेगी। कोई उदासीन तस्वीर आपके बच्चे के कमरे में नहीं होना चाहिए।
0 अगर आप अपने बच्चों के कमरे का रंग हरा रखेंगे तो इससे उसका मस्तिष्क भी शांत रहेगा और उसका मन भी पढ़ाई में लगेगा।

ये भी पढ़ें

image