भोपाल। स्कूल-कॉलेज के एग्जाम भले ही खत्म गए हों लेकिन स्टूडेंट के सिर से अब तक पढ़ाई का टेंशन खत्म नहीं हुआ है। खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट तो अब भी अपना सारा वक्त किताबों के बीच गुजार रहे हैं। बार-बार प्रयास के बाद भी यदि प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ रहे हैं तो हो सकता है कि इसमें कोई वास्तु बाधा हो। कुछ वास्तु टिप्स हैं जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। वास्तु शास्त्री डॉ. अनुज शर्मा बताते हैं कि यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई करने वाले कमरे में जरुरी बदलाव किए जाएं तो इसका सकारात्मक असर तत्काल देखने मिलेगा।