15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kitchen Vastu Tips: कभी भी रसोई में उल्टे नहीं रखने चाहिए ये 2 बर्तन, चली जाती है बरकत

क्या आप जानने है कि रसोई में रखा तवा आपकी किस्मत को बना और बिगाड़ सकता है? जी हां, यदि वास्तु नियमों के अनुसार तवा न रखा जाएं तो इसके कई नुकसान होते हैं....

2 min read
Google source verification

भोपाल। वास्तु नियमों के अनुसार किचन (Kitchen Vastu Tips) के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। वहीं बात किचन की करें तो यहां पर भी बहुत कुछ वास्तु से जुड़ा रहता है। वास्‍तु में तवा और कढ़ाही के बारे में कुछ नियम बताए गये हैं। मान्‍यता है कि इन्‍हें फॉलो किया जाए तो लाइफ की कई सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती हैं। वहीं, धार्मिक मान्यता में किचन को मां अन्नपूर्णा का निवास स्थान माना जाता है।

अन्नपूर्णा माता हिन्दू धर्म में एक पूज्य देवी हैं जो भक्तों को आहार प्रदान करती हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किचन को साफ और शुद्ध रखना महत्वपूर्ण है। वास्तुशास्त्र में घर के किचन के बारे में भी कई सारी बातें बताई गई हैं। जिनको करने से कभी भी आपको नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगे…

-जब आप तवा और कढ़ाई को साफ करते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि नुकीली चीजों का प्रयोग न करें.

-जब तवा या फिर कढ़ाई में खाना बन जाएं, तो उसे चुल्हे पर नहीं रखना चाहिए.

-जब आप तवा और कढ़ाई का प्रयोग करते हैं, तो उसे इस्तेमाल करने के बाद साफ करें. गंदे तवा और कढ़ाई पर कभी खाना न पकाएं.

-आप जिस जगह पर खाना पकाते हैं, उसके दाईं ओर कढ़ाई या फिर तवा रखें.

-जब आप तवा या फिर कढ़ाई का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे गरम करने के बाद उसमें थोड़ा नमक जरूर डालें.

-गर्म कढ़ाई और तवा पर कभी पानी नहीं डालना चाहिए. इससे निकलने वाला भाप आपके जीवन में कई सारी परेशानियां लेकर आता है.

-अगर आप रसोईघर में तवा और कढ़ाई को उल्टा करके रखते हैं, तो आज ही बंद करें. रसोईघर में तवा और कढ़ाई को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए.

-घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि वह सबकी नजर में न आए। तवे पर बाहरी की नजर बिलकुल भी नहीं पड़नी चाहिए। तवे को साफ कर अंदर की ओर रखें।

-तवा हमेशा साफ और चमका कर रखें, क्योंकि ये आपकी किस्मत का प्रतिबिंब होता है। तवा जितना चमकेगा किस्मत भी उतनी निखरेगी।

-सुबह जब भी पहली बार तवे को गैस रखें उस पर नमक डाल दें। गर्म तवे पर नमक डालने से वास्तु दोष दूर होता है। नमक सादा होना चाहिए। उसमें मिर्च या हल्दी न हो।

-यदि घर में पति या बच्चे नशे के लत के शिकार हैं तो इसका मतलब ये है कि घर में बर्तनों को रखने का तरीका सही नहीं। राहु के बुरे प्रकोप के कारण ऐसा होता है। रात में कभी भी तवा बेसिन में न रहने दें। उसे धुल कर ही रखें। रात में तवा और कढ़ाई कभी गंदा न छोड़ें।