28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु टिप्सः नमक का छोटा प्रयोग आपको बना सकता है मालामाल

परिवार की खुशहाली से लेकर धन के अभाव को दूर करने अपनाएं ये छोटे से प्रयोग, बदल जाएगी जिंदगी...

3 min read
Google source verification
Vastu Tips Small use of salt can make you rich healthy and positive

भोपाल. अगर आप भी परिवार की खुशहाली से लेकर धन के अभाव को दूर करना चाहते हैं तो ये छोटे से प्रयोग अपनाएं, आपके जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है। हमारे घर की रसोई में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का उपयोग होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक ना सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि ये आपको मालामाल भी कर सकता है और घर से नकारात्मक शक्तियों को भी दूर भगाता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में सकारात्मक उर्जा का भंडार होता है और घर में सुख शांति और समृद्धि चाहिए तो नमक उसमें भी सहायक होता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नमक को कभी भी धातु के किसी बर्तन में नहीं रखना चाहिए, नमक को हमेशा कांच या चीनीमिट्टी के जार में ही रखना चाहिए। ऐसा करने से ही घर में सुख और शांति बढ़ने लगती है। यदि घर में कभी धन की कमी होने लगे तो नमक के स्थान को जरूर देखें, तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के उपाय...

आर्थिक सम्पन्नता लाता है नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपको धन की हानि हो रही है या आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो नमक एक कारगर उपाय के रूप में आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक कांच की कटोरी में दो चम्मच नमक लेकर उसमें चार से पांच लोग डालकर घर के किसी ऐसे कोने में रख दें, जहां किसी और की नजर इस पर ना पड़े। इतना सा करने से आपके घर में धन का आगमन शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे आर्थिक तंगी दूर होने लगेगी।

सकारात्मक शक्तियों को करता है आकर्षित
दुनिया में लगभग हर घर में नमक का इस्तेमाल होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक आपेक घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने में मदद करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसके लिए आपको अपने बाथरूम में कांच की कटोरी में समुद्री नमक यानि सफेद नमक भरकर रखना होगा। ऐसा करने से घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएंगी।

परिवार में सुख-सम्रद्धि के लिए
यदि किसी परिवार में सदस्यों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते हैं, तो इस समस्या से निदजात पाने के लिए घर में जब भी पोछा लगाए उस पानी में एक चुटकी काला नमक मिलाकर घर में पोछा लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर के लोगों के बीच प्रेम भाव भी बढ़ जाता है। कोशिश करें कि इस उपाय को प्रतिदिन ही करना चाहिए, अगर प्रतिदिन सम्भव ना कर पाए तो मंगलवार के दिन इस उपाय को जरूर करना चाहिए।

स्वस्थ्य जीवन के लिए
यदि आपके घर में परिवार का कोई भी सदस्य बार-बार बीमार होता रहता है, या लंबे समय से बीमार चल आ रहा है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तो उसके बेड के पास कांच की बोतल में नमक भरकर रख दें और हर महीने इसे बदलते रहें। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार आता जाएगा। ये प्रयोग तब तक करना है जब तक व्यक्ति पूरी तरह से रोगमुक्त ना हो जाए। अगर इस उपाय करते रहा जाए तो उस परिवार के लोगों की बीमार होने की संभावनाएं भी बहुत कम हो जाती है।

टेंशन को करे दूर
यदि परिवार का कोई व्यक्ति को टेंशन से गुजर रहा है, तो वास्तु शास्त्र में इसको दूर करने का भी उपाय बतया है। इसके लिए बस इतना करना है कि उस व्यक्ति को सुबह नहाने के पहले पानी में एक चुटकी नमक डालकर ही स्नान करना चाहिए। बस इतना सा करने व्यक्ति का टेंशन दूर होता चला जाएगा और व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से बर जाएगा।


नोटः इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और दावों की पत्रिका पुष्टि नहीं करता। ये विधि सामान्य ज्ञान के आधार पर बताई जा रही है। लेकिन, उचित होगा कि, इस तरह के प्रयोग से पहले वास्तुविद से परामर्श जरूर लें।

Story Loader