28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर बरसे वीडी शर्मा, रामेश्वर शर्मा ने भी कसा तंज

MP News: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मध्यप्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
National Herald Case

MP News : मंगलवार को नेशनल हेराल्ड(National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। इसे लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश सहित देशभर में कांग्रेस का विरोध देखने को मिल रहा है। प्रदेश में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

ये भी पढें - BJP नेता पर लगे गंभीर आरोप, पत्नी ने कहा- साहब पति ने कर ली दूसरी शादी

कांग्रेस छल कपट की राजनीति करती है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma) ने प्रेसवार्ता के दौरान नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर तंज कसा है। वीडी शर्मा ने कहा कि, 'कांग्रेस हमेशा से देश में छल कपट की राजनीति करती है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनियां गांधी का नाम चार्जशीट में आना एक तकनीकी मामला है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड मामले की शुरुआत कब हुई थी। कांग्रेस कान खोलकर सुनले ये मामला मोदी सरकार के आने से पहले ही दायर किया जा चुका था। कांग्रेस के कार्यकाल में ही इस मामले की जांच शुरू हुई थी। अब कांग्रेस का इस मामले पर राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं बनता है'

ये भी पढें - लगी कैबिनेट की मुहर, अब बनेंगी गोवंश हेल्थ यूनिट, 50% तक होगा फसल बीमा कवरेज

कोई नहीं बचा सकता…

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा(Rameshwar Sharma) ने कहा कि, 'कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है, इसने कभी किसानों की समस्या नहीं उठाई, कभी गरीब मजदूरों की समस्या नहीं उठाई। अब चार्जशीट दाखिल हुई है तो भ्रष्टाचार किया है, देश की संपत्ति औने-पौने दामों पर बेची और खाई होगी तो कार्रवाई होगी और कोई नहीं बचा सकता। भले ही कांग्रेस से 10 हजार या फिर 10 लाख का प्रदर्शन कर ले कोई बचाने वाला नहीं है।सोनिया आंटी हो या राहूल भैया इनको बचाने की कोशिश मत करो।'

Story Loader