
वेदांत ने झटके आठ विकेट, अंकुर अकादमी की जीत
भोपाल। उज्जैन में खेली जा रही वनडे मैचों की सीरीज में बुधवार को शहर की अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने आईबीएस ग्लोबल क्रिकेट अकादमी उज्जैन को पांच विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की है। आईबीएस ग्लोबल अकादमी उज्जैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 190 रन बनाए। उसकी ओर से दिनेश ने 42, संजय ने 35, रोहित 26, लक्की ने 22 रनों का योगदान दिया।
अंकुर अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत जाचक ने आठ विकेट चटकाए। आर्यन गुप्ता और आदित्य सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में उतरी अंकुर अकादमी की टीम ने 40 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए।
इसमें आदित्य राज सिंह तोमर ने 46, अंश पुरोहित ने 43, आर्यन गुप्ता ने 35, वेदांत जाचक ने 32 रन का योगदान दिया। आईबीएस की ओर से संजय ने दो, कुनाल, अमन और रोहित ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेदांत जाचक को प्रदान किया गया।
मप्र टीम के 150 खिलाडिय़ों में 15 भोपाल के शामिल
गोवा के पणजी में होने वाली ऑल इंडिया मुई थाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए 150 सदस्यीय मप्र टीम की घोषणा की गई। जिसमें भोपाल के 15 खिलाडिय़ों को चयन किया गया है। प्रतियोगिता एक से चार जून तक खेली जाएगी। मुई थाई बॉक्सिंग रिंग में खेला जाता है, जो थाईलैंड के खेल नियमों के अनुसार खेला जाएगा। भोपाल मुई थाई टीम के कोच संतोष राठौर और सचिव बृजगोपाल सिंह भोपाल टीम के साथ गोवा के लिए रवाना हुए।
उड़ान ब्राउन और वोल्व्स जीते
उड़ान ब्राउन और उड़ान वोल्व्स ने यहां खेली जा रही उड़ान क्रिकेट लीग में बुधवार को जीत दर्ज की। उड़ान अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में उड़ान ग्रे ने 15 ओवर में सात विकेट पर 72 रन बनाए। ब्राउन की ओर से अविनाश ने तीन, प्रियांशु और हसन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ब्राउन ने 13.3 ओवर में आठ विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। अंडर-16 के मैच में उड़ान कंगारू ने 126 रन बनाए। सुशांत ने 48, अनुज वर्मा ने 47 रन बनाए। आदित्य कुमार ने तीन, योगेश ने एक विकेट लिया। जवाब में वोल्व्स की टीम ने 19.2 ओवर में आठ विकेट खोकर ने जरूरी रन बना लिए। आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रायसेन की गल्र्स ओवरऑल चैंपियन
रायसेन गल्र्स ने मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राज्यस्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनीं। टीम ने 10 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया। इंदौर दूसरे और जबलपुर को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का आयोजन एलएनसीटी में किया गया। पुरस्कार वितरण जयनारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी यूनिवर्सिटी
ने किया।
Published on:
31 May 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
