24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार जनवरी में नजर आए वेडर्स पक्षी

भोपाल बड्र्स द्वारा सारस जैवविविधता केंद्र नाथू बरखेड़ा में माइग्रेटरी बर्ड वॉक का आयोजन किया गया

2 min read
Google source verification
news

पहली बार जनवरी में नजर आए वेडर्स पक्षी

भोपाल। भोपाल बड्र्स द्वारा सारस जैवविविधता केंद्र नाथू बरखेड़ा में माइग्रेटरी बर्ड वॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भोज ताल पर आने वाले प्रवासी पक्षियों को चिन्हित करना था। कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस दौरान हजारों प्रवासी पक्षियों को देखा गया। इन प्रवासी पक्षियों में वेडर्स पक्षी भी हजारों की संख्या में देखे जा रहे हैं। इनमें ब्लैक टेल्ड गोडविट, बार टेल्ड गोडविट, मार्श सैंडपाइपर, ग्रीन सैंडपाइपर, ब्लैक हेडेड आइबिस, ग्लॉसी आइबिस, कॉमन इसनाइप और लिटिल रिंग प्लोवर आदि प्रमुख है। ये प्रवासी पक्षी सामान्यत: जून के आसपास आते हैं, इस बार पानी की कमी के कारण जनवरी में ही इनका प्रवास हो गया है। इसका कारण बड़ा तालाब में भोजन की पर्याप्त उपल्धता का होना है।


वहीं, अन्य प्रवासी पक्षियों में नॉर्थेर्न शोवलर, ग्रे लेग गूस, स्पॉट बिल डक, कॉमन कूट, स्पॉटेड ईगल, कॉमन पोचार्ड, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कोंब डक, ब्लैक रेड्स्टार्ट, एशियाई ब्राउन फ्लाईकैचर आदि को चिन्हित किया गया। वॉक में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. संगीता राजगीर, डॉ. मनोज कुमार शर्मा तथा मोहम्मद खालिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में वीएनएस नेचर सेवियर्स क्लब के डॉ. डीके स्वामी, डॉ. विपिन धोटे, डॉ. एसके पाण्डेय, सारस जैवविविधता केंद्र के गोविन्द सिंह मेवाड़ा, शोभित कौशिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।