18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल से खाली पड़ी है सब्जी मंडी

आवंटन के बाद भी दुकानदार अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी में नहीं लगा रहे दुकानराजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सब्जी मंडी वर्ष 2013 में लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई थी। इसका मकसद आनंद नगर में मुख्य मार्ग किनारे लगने वाली सब्जी मंडी और ठेला दुकानदारों को यहां शिफ्ट कर वहां लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलानी थी। सब्जी मंडी में दुकान लेने के बाद भी ठेला संचालक और दुकनादार वहीं पर जमे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
sabji_mandi.jpg

इससे आनंद नगर में फिर से आए दिन जाम की स्थित बन रही है। सूत्रों की माने तो लोगों ने यहां दुकान आवंटन कराकर छोड़ रखा है। उनका मकसद था यहां किराए पर दुकान उठाकर आनंद नगर में ठेला लगाकर खुद कारोबार करेंगे।

212 दुकानों में सिर्फ 7 लोग ही लगा रहे दुकान
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी सब्जी मंडी में 212 दुकानें बनाकर लोगों को आवंटित किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में यहां सब्जी की सिर्फ सात दुकानें लग रही हैं। एक दुकान किराना की लग रही है, बाकी लोग आवंटन के बाद से एक दिन भी यहां दुकान लगाने नहीं पहुंचे। ऐसे में आमजन का कहना है कि सब्जी मंडी में खाली पड़ी दुकानों का आवंटन निरस्त कर नए सिरे से आवंटन कर लोगों को दुकान दी जाए, ताकि लोग यहां दुकान लगाकर कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

नगर निगम को पहुंचाई जा रही राजस्व की हानि
अटल बिहारी वाजपेयी सब्जी मंडी में निगम द्वारा बिजली, पानी की सुविधा देने के साथ ही साफ-सफाई कराई जा रही है। इसके बाद भी यहां दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। न ही खाली पड़ी 204 दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

आनंद नगर में लगने वाली सब्जी मंडी को हटाकर यहां शिफ्ट किया गया था। इसका मकसद वहां मुख्य मार्ग होने के कारण लगने वाले जाम से वाहन चालकों और राहगीरों को निजात दिलाना था। पर ठेला दुकानदार अभी भी जमे हुए हैं।
मुकेश साहू, दुकानदार, अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी अयोध्या बायपास

यह मंडी तत्कालीन विधायक के महापौर रहते हुए बनाई गई थी। तभी लोगों को दुकान आवंटित की गई थी। हम विधायक व दुकानदारों से बात करने के बाद ही निर्णय लेंगे।
छाया ठाकुर, पार्षद, वार्ड 64

यहां बनाए गए नगर निगम के शौचालय में लोगों से पांच की जगह 10 रुपए की वसूली की जा रही है। अवैधतौर पर जगह-जगह लगाए जा रहे सब्जी के ठेला और दुकानों केक कारण यहां तक ग्राहक पहुंचते ही नहीं हैं।
राजेश लोधी, दुकानदार, अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी अयोध्या बायपास

पूरी सब्जी मंडी खाली पड़ी है। आवंटन होने के बाद भी लोग आनंद नगर में ठेला और दुकानें लगा रहे हैं। वहीं जगह-जगह लग रही सब्जी की दुकानों के कारण ग्राहक यहां आते ही नहीं हैं। इससे हम लोगों को दिन भर खाली बैठना पड़ रहा है।
कालूराम चौकसे, दुकानदार, अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी अयोध्या बायपास

हम लोग बीते 10 सालों से यहां बैठे हैं। आनंद नगर से हटाकर यहां जगह दी थी। बाकी दुकानदार नहीं आ रहे हैं, जिससे पूरी मंडी खाली पड़ी रहती है। अवैध ठेला और दुकानदारों पर कार्रवाई करने के साथ ही आवंटियों से दुकान लगवाई जाए।
कमलेश साहू, दुकानदार, अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी अयोध्या बायपास

आनंद नगर में दुकान लगाने वालों को हटाकर यहां शिफ़्ट किया गया था। बाकी लोग आवंटन के बाद भी वहीं पर अपना ठेला और दुकान लगा रहे हैं। हम सात लोग ही यहां बैठ रहे हैं। जगह-जगह अवैधतौर पर ठेला और सब्जी भाजी की दुकानें लगाई जा रही हैं। इससे यहां तक ग्राहक पहुंचते ही नही हैं।
अतुल साहू, दुकानदार, अटल विहारी वाजपेयी सब्जी मंडी अयोध्या बायपास