
गुना/मधुसुदनगढ़. विद्यार्थियों को भरकर ले जा रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, ऐसे में जैसे ही उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, वहां भी चिकित्सक नदारद नजर आए। वाहन इस कदर दुर्घटनाग्रस्त होते देखकर कई लोग दौड़ते हुए मदद के लिए पहुंचे।
नगर के एक निजी विद्यालय से ग्रामीण बच्चों को ले जा रही छोटी पिकअप अनियंत्रित होकर गुना बायपास से आगे सड़क से नीचे उतर गई। एक ग्रामीण बच्ची को सिर में चोट आई है।
वाहन में लगभग 10 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के थे, जो समीपस्थ ग्राम श्यामपुर और करेला से प्रतिदिन आते जाते थे। बताया गया कि उक्त वाहन को पालकों ने स्वयं परिवहन के लिए रखा गया था। घटना के बाद आनन-फानन में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ग्राम करेला निवासी छात्रा नेहा को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे टांके लगाने पड़े। इस घटना ने अस्पताल की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल भी खोल दी, जिस समय घायल बच्चों को यहां लाया गया उस दौरान डॉक्टर नहीं मिले। जानकारी लेने पर पता चला कि वह छु्ट्टी पर हैं। ऐसे में जो स्टाफ था उसी ने बच्चों का प्राथमिक इलाज किया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी होने के चलते यहां पर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा भी बस ऑटो चलाए जा रहे हैं। साथ ही ब्यावरा, राघौगढ़ के लिए भी बस परिवहन की व्यवस्था है, लेकिन कई नौसिखिए ड्राइवर और पुराने वाहन इन स्कूलों में लगे हुए हैं। इनसे हर समय बच्चों के परिवहन में खतरा बना रहता है। पालकों का कहना है कि इस ओर प्रशासन को ध्यान देकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
आरोन के छात्रावासों का किया निरीक्षण
सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग विभाग बीके माथुर ने आरोन विकासखण्ड अंतर्गत विमुक्त घुमक्कड़ अद्र्धघुम्मकड़ बालक एवं कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया। माथुर ने छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था, पेयजल, शयन कक्ष में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन वितरण एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में विद्यार्थियों से जानकारी ली।
Published on:
12 Jan 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
