23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज इंदौर जानेवाले ध्यान दें, कार-बस के लिए कई रास्ते बंद, मार्ग किए डायवर्ट

आज इंदौर जानेवाले ट्रैफिक प्लान चेक करके ही घर से निकलें। ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर का नया ट्रैफिक प्लान बनाया है जिसमें कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। 11 सितंबर को शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आनेवाली भीड़ को देखते हुए ये प्लान बनाया गया है। इसके अंतर्गत बंगाली ब्रिज से कनाड़िया अंडरपास तक वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। हालांकि आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

2 min read
Google source verification
ind11.png

आज इंदौर जानेवाले ट्रैफिक प्लान चेक करके ही घर से निकलें

आज इंदौर जानेवाले ट्रैफिक प्लान चेक करके ही घर से निकलें। ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर का नया ट्रैफिक प्लान बनाया है जिसमें कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। 11 सितंबर को शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आनेवाली भीड़ को देखते हुए ये प्लान बनाया गया है। इसके अंतर्गत बंगाली ब्रिज से कनाड़िया अंडरपास तक वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। हालांकि आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार को बंगाली चौराहे के पास शिव चर्चा कथा करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान बनाते हुए बंगाली चौराहा ब्रिज से कनाड़िया अंडरपास तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाड़िया अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास जाने से बचने और शहर में देवगुराड़िया से प्रवेश करने की सलाह दी है। पश्चिमी क्षेत्र में कई जगह पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

ऐसा रहेगा डायवर्सन
● बंगाली चौराहा से कनाड़िया अंडरपास की ओर जाने के लिए वाहन पीपल्यहाना चौराहा, जेएमबी चौराहा, स्कीम नंबर 140 चौराहा से होकर शहर के बाहर जा सकेंगे। बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा होते हुए रेडिसन चौराहा से शहर के बाहर जा सकेंगे।
● शहर में भोपाल, देवास की ओर से आने वाले समस्त वाहन मांगलिया टोल टैक्स होकर शहर में प्रवेश करेंगे। बायपास स्थित कॉलोनियों के रहवासी ग्रेट सेरेटन होटल के पास स्थित अंडरपास का उपयोग कर गोल्डन लीफ होटल निपानिया की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे।
● ग्राम कनाड़िया की ओर से आने वाले समस्त वाहन कनाड़िया अंडरपास के बाईं ओर से सर्विस रोड का उपयोग कर होटल प्राइड बिचौली मर्दाना अंडरपास से शहर में आएंगे।
● समस्त यात्री वाहन/लोक परिवहन वाहन/सभी बसें देवगुराड़िया चौराहे से तथा मांगलिया टोल टैक्स की ओर से शहर में प्रवेश कर सकेंगी।
● खंडवा-पीथमपुर-नेमावर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवास नाका, निपानिया चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा की ओर नहीं आ-जासकेंगे।
● खंडवा, पीथमपुर, नेमावर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन शहर में पटेल नगर कट दस्तूर डिलाइट होटल से स्टार चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
● सभी भारी वाहन परिवर्तित मार्ग मांगलिया टोल टैक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूड़िया थाने के सामने से शहर में आवागमन कर सकेंगे।