17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्किंग की पर्ची से नंबर गायब, शुल्क के बाद भी असुरक्षित वाहन

- स्मार्ट पार्किंग में अनदेखी, कर्मचारियों की लापरवाही

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Nov 04, 2019

पार्किंग की पर्ची से नंबर गायब, शुल्क के बाद भी असुरक्षित वाहन

पार्किंग की पर्ची से नंबर गायब, शुल्क के बाद भी असुरक्षित वाहन

भोपाल। शहर में पार्किंग की व्यवस्था बेहतर करने के लिए स्मार्ट पार्किंग शुरू की गई लेकिन तमाम इंतजाम के बाद भी यहां भी वाहन सुरक्षित नहीं है। वाहनों की सुरक्षा से ज्यादा यहां कर्मचारियों को शुल्क से मतलब है। स्थिति ये है कि वाहन पार्क करने के दौरान जो पर्ची दी जा रही उसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर ही अंकित नहीं किया जाता। जबकि इसके लिए पर्ची में अलग कॉलम बना है।

शहर में चार स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग हैं। नगर निगम का दावा है कि इनसे न केवल पार्किंग व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि वाहनों की सुरक्षा भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी। इसके संचालन का जिम्मा एक निजी कंपनी के पास है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यहां लापरवाही हो रही है। वाहन पार्क करने के दौरान पर्ची तो मिलती है लेकिन इसमें पूरी जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी लापरवाही ये सामने आई पर्ची दिखाए बिना वाहन कोई भी ले जाए इससे यहां तैनात कर्मचारियों को कोई मतलब ही नहीं है। इतने इंतजाम के बाद भी वाहन सुरक्षित हैं।

अवैध पार्किंग पर नहीं हो रही कार्रवाई

मल्टीलेवल पार्किंग के बावजूद लोग तय स्थान के बजाय कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं। इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। इन इलाकों के निवासियों और दुकानदारों को भी दिक्कत आती है। ऐसा ही मामला होशंगाबाद रोड पर देखने को मिला। यहां मुख्य मार्ग के दोनों ओर सर्विस लेन बनाई गई है। आशिमा मॉल के आसपास बड़ी संख्या में दुकानें हैं।

यहां अपने वाहनों से लोग घूमने-खरीददारी करने आते हैं। यहां पार्किंग व्यवस्था न होने से जिसे जहां जगह मिलती है, वह अपने वाहन वहीं पार्क कर देता है। इससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है। यहां सर्विस लेन बनाने का मकसद मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम करना था। लेकिन वाहन चालकों की लापरवाही से यहां भी व्यवस्था गड़बड़ा गई है। अगर किसी को दो मिनट का काम हो तो वह सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देता है। ऐसे में वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस क्रेन की मदद से वाहन जब्त कर लेती है।

स्मार्ट पार्किंग में नियमों के मुताबिक काम करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश हैं। वाहनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसमें अगर कहीं लापरवाही हो रही है तो उसे सुधारा जाएगा। इस चूक में दोषियों पर कार्रवाई होगी।

- हरीश गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम