28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VG Siddharth sucide case : CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ ने क्यों की आत्महत्या, यह हो सकते हैं अहम कारण

VG Siddharth sucide : मध्य प्रदेश के मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या का कारण मनोचिकित्सकीय तरीके से किया है।

3 min read
Google source verification
VG sidhartha sucide

VG Siddharth sucide case : CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ ने क्यों की आत्महत्या, यह हो सकते हैं अहम कारण

भोपालः इन दिनों कॉफी किंग कहे जाने वाले कैफे कॉफी डे ( Cafe coffee Day ) के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री ( Ex forign minister ) और कर्नाटक के पूर्व मख्यमंत्री ( ex chief minister ) एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या ( sucide ) के मामले ने देशभर में खलबली मचा रखी है। उनकी मृत्यु को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी सुनने वाला हर शख्स इस बात से हैरान है कि, आखिर ये संभव कैसे है। ज्यादातर लोगों के ज़हन में ये सवाल पैदा हो रहा है कि, आखिर वो इंसान मानसिक तनाव ( Depression ) में आकर आत्महत्या क्यों करेगा, जो खुद लोगों को मानसिक तनाव से दूर रहने की प्रेरणा देता था। यही कारण था कि, उसने लोगों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए एक कॉफी चेन की शुरुआत की थी, जिसे हम कैफे कॉफी डे ( CCD ) के नाम से जानते हैं। देशभर में संचालित इन कॉफी शॉप्स का मुख्य उद्देश्य यही था कि, यहां आकर लोग कॉफी का मजा तो लें ही साथ ही कुछ देर बैठकर तनाव से मुक्त भी हों।

आत्महत्या का अहम कारण

लोगों के जहन में उत्पन्न हो रहे इस सवाल का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक ( psychiatrist ) डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने वी.जी सिद्धार्थ की मानसिक मनोदशा ( Mental mood ) को केन्द्रित करते हुए बताया कि, ये बात तो लगभग सभी जानते हैं कि, वी जी सिद्धार्थ ( VG Siddhartha ) खुद भी लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त रहने की प्रेरणा दिया करते थे। लेकिन, इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं है कि, ऐसी मानसिकता ( mentality ) रखने वाला व्यक्ति खुद मानसिक तनाव का शिकार नहीं हो सकता। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि, ये तो एक आम धारणा है कि, इंसान समाज में जितना बड़ा कद ( height in society ) रखता है, उसके सामने उसका व्यवहार ( attitude ) उतना ही प्रबल होता है। जिसके कारण वो कई बातें और समस्याएं ( tension ) अपने आसपास के लोगों में शेयर कर नहीं पाता। वो खुलकर रो नहीं पाता, अपनी विद्या नहीं सुना पाता और यही कारण है कि, ये बातें मानसिक तनाव का रूप ले लेती हैं। जिसका निराकरण अकसर मामलों में लोग आत्महत्या ही समझते हैं। शायद यही समस्या वी.जी सिद्धार्थ के दिमाग में भी उत्पन्न हुई होगी, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या का फैसला लिया।

आत्महत्या पर संदेह

आपको बता दें कि, वी.जी सिद्धार्थ का शव ( dead body ) उनके गायब होने के लगभग 30 घंटे के बाद बुधवार को मेंगलुरु ( Mangaluru ) के पास नेत्रावती नदी में मिला था। साथ ही, उनके गायब होने से तीन दिन पहले उनके द्वारा लिखा गया खत ( sucide note ) पुलिस के हाथ आया, जिसमें उन्होंने मानसिक तनाव ( mental stress ) से ग्रस्त होने की बात कही। हालांकि, इसमें चौंकाने वाले तथ्य ये भी सामने आए कि, दो दिन से अधिक वक्त बीतने के बावजूद शव फूला नहीं था, जो गहन जांच का विषय है। फिलहाल, पुलिस को अब सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम ( Post mortem ) रिपोर्ट आने का इंतेज़ार है। इसके बाद ही, उनकी मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा।