भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से गिर गए। हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया, जिस कारण उन्हें कोई चोट नहीं लगी। मंच से अचानक गिरते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे है। जब उनकी यात्रा छतरपुर जिले के चंदला पहुंची थी इस दौरान वे कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद जैसे ही मंच से नीचे उतरने लगे तभी उनका पैर अचानक फिसल गया और वे धड़ाम से नीचे आ गिरे, हालांकि तत्काल उनकी सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें थाम लिया और समर्थकों ने भी उन्हें सहारा देकर गिरने से बचा लिया।