
वीडियो स्टोरी: जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था बाबूलाल गौर एक बार और
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने शनिवार को कहा, गोविन्दपुरा से मुझे या कृष्णा को टिकट नहीं मिला तो मैं गोविन्दपुरा से और कृष्णा हुजूर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। मेरे पास रास्ते खुले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मेरे पास कांग्रेस की तरफ से ऑफर भी आया था। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस को कोई जवाब नहीं दिया है।। मैं 9 तारीख तक का इंतजार करूंगा। नहीं तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा। भाजपा का गढ़ और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की सीट गोविंदपुरा को लेकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस सीट में बाबूलाल गौर और उनकी बहू कृष्णा गौर के बगावती तेवर खुलकर सामने आ रहे हैं। भाजपा की पहली लिस्ट का ऐलान होते ही भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों का कहना है कि कृष्णा गौर ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी तो वो इस्तीफा देकर गोविंदपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
Updated on:
05 Nov 2018 03:30 pm
Published on:
05 Nov 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
