यूको बैंक की सिंगल विंडो ऑपरेटर सीमा बेदी ने बताया, बुधवार शाम करीब पांच बजे वे अपने केबिन में नगदी का मिलान कर रही थीं। असिस्टेंट मैनेजर ज्योत्सना सिंह, सिंगल विंडो ऑपरेटर शालिनी प्रजापति, हाउस कीपर सुनीता शेट्टी और ऑफिस बॉय वीरेंद्र गायकवाड़ बैंक में मौजूद थे। तभी हाथ में पिस्टल लिए दो नकाबपोश लुटेरे बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने गेट के पास मोबाइल फोन से बात कर रही असिस्टेंट मैनेजर एम. ज्योत्सना की कनपटी में पिस्टल अड़ा दी। इसके बाद सभी कर्मचारियों को धमकाकर गैलरी में बंद कर दिया और कैश काउंटर से 5.72 लाख रुपए लूट लिए।