23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली पिस्टल दिखाकर बैंक से दिनदहाड़े लूटे 5.72 लाख, देखें वीडियो

शाम 4.41 बजे कंधे पर कॉलेज बैग लटकाए और हाथ में पिस्टल लेकर आए बदमाश बैंक के अंदर आए

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 31, 2016

bank loot in bhopal

bank loot in bhopal

भोपाल। राजधानी स्थित यूको बैंक की बागसेवनिया शाखा में बुधवार की शाम लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। करीब 5 बजे जब बैंक में दिनभर का लेखा-जोखा चल रहा था, तभी दो हथियारबंद नकाबपोश आ धमके। उन्होंने नकली बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाया और उन्हें गैलरी में बंद कर दिया। इसके बाद वे कैश काउंटर से 5.72 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

देखें बैंक लूट का पूरा वीडियो

नहीं था कोई गार्ड
वारदात के वक्त बैंक में पांच कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें चार महिलाएं थीं। हैरानी की बात यह है कि बैंक में कोई गार्ड ही नियुक्त नहीं है। कर्मचारी दरवाजा तोड़कर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस 15 मिनट बाद मौके पर पहुंची।

bank loot in bhopal

ये है लूट की पूरी कहानी
यूको बैंक की सिंगल विंडो ऑपरेटर सीमा बेदी ने बताया, बुधवार शाम करीब पांच बजे वे अपने केबिन में नगदी का मिलान कर रही थीं। असिस्टेंट मैनेजर ज्योत्सना सिंह, सिंगल विंडो ऑपरेटर शालिनी प्रजापति, हाउस कीपर सुनीता शेट्टी और ऑफिस बॉय वीरेंद्र गायकवाड़ बैंक में मौजूद थे। तभी हाथ में पिस्टल लिए दो नकाबपोश लुटेरे बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने गेट के पास मोबाइल फोन से बात कर रही असिस्टेंट मैनेजर एम. ज्योत्सना की कनपटी में पिस्टल अड़ा दी। इसके बाद सभी कर्मचारियों को धमकाकर गैलरी में बंद कर दिया और कैश काउंटर से 5.72 लाख रुपए लूट लिए।

bank loot in bhopal

लॉकर की चाबी मांग रहे थे लुटेरे
शाम 4.41 बजे कंधे पर कॉलेज बैग लटकाए और हाथ में पिस्टल लेकर आए बदमाश बैंक के अंदर आए। वे कर्मचारियों से लॉकर-तिजोरी की चाबी मांग रहे थे, जो उन्हें नहीं मिली। इसके बाद करीब 4.50 बजे वे कैश काउंटर से रकम उठाकर भाग निकले।

एक पिस्टल बैंक में ही छोड़कर भागे
सीमा के मुताबिक, बदमाश भागने की हड़बड़ी में एक पिस्टल बैंक में छोड़ गए। जाते वक्त उन्होंने दो बैंक कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीना और आधा शटर गिराकर भाग गए। सीमा के मुताबिक, बदमाशों का हुलिया छात्रों की तरह था। दोनों ने नकाब के साथ चश्मा भी पहना हुआ थे।

इनका कहना है...
बैंक कर्मियों द्वारा और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डॉ. रमन सिंह सिकरवार, एसएसपी